CG Nikay News: निकाय चुनाव में मिली हार पर दीपक बैज ने BJP पर साधा निशाना, बोले- धन-बल, सत्ता दुरुपयोग कर जीता चुनाव

CG News: दीपक बैज ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए. बीजेपी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर चुनाव लड़ा, धमतरी नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया. कई जगह विपक्षी पार्षदों को नामांकन भरने से रोका गया. भाजपा ने धनबल का दुरुपयोग किया.
CG News

PCC चीफ दीपक बैज

CG News: छत्तीसगढ़ के निकाय चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज मीडिया के सामने आए. उन्होंने जगदलपुर के कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. उन्होंने EVM को लेकर सवाल उठाए और बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया.

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जो जीते उन्हें शुभकामनाएं कांग्रेस मजबूती से लड़ी लेकिन परिणाम आशा अनुसार नहीं आया. परिणाम स्वीकार है.

दीपक बैज ने EVM पर उठाए सवाल

दीपक बैज ने हमारे सभी नेता एक साथ लड़े. बीजेपी ने चुनाव से पहले ही सत्ता के दुरुपयोग किया. बीजेपी ने पहले चुनवा टाला, फिर आगे बढ़ाया. बैलेट पेपर की जगह EVM से चुनाव करवाया. EVM से चुनाव करवाने पर VVPAT साथ में नहीं था, जबकि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है. कई जगह EVM खराब हुई.

ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav: निकाय चुनाव की अग्नि परीक्षा में पास हो गए छत्तीसगढ़ के मंत्री या और होगी परीक्षा?

बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग कर जीता निकाय चुनाव

दीपक बैज ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए. बीजेपी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर चुनाव लड़ा, धमतरी नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया. कई जगह विपक्षी पार्षदों को नामांकन भरने से रोका गया. भाजपा ने धनबल का दुरुपयोग किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गैरजरूरी कार्रवाई की गई. हम भी सत्ता में थे लेकिन सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया.

भूपेश बघेल को राष्ट्रीय महासचिव बनने की बधाई दी… पीसीसी पद से हटाए जाने पर कहा पार्टी जो जिम्मेदारी देगी वो स्वीकार.

ज़रूर पढ़ें