CG Police Constable परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप, सोशल मीडिया पर लिस्ट वायरल, जानें पूरा मामला
CG पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप
CG Police Constable Exam: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. आशंका है कि नारायणपुर जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा की चयन सूची में गड़बड़ी हुई है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लिस्ट भी वायरल हो रही है, जिसमें में एक ही एप्लिकेशन नंबर पर 35 से ज्यादा अभ्यर्थियों के नाम नजर आ रहे हैं. लिस्ट वायरल होने के बाद परीक्षा रिजल्ट को लेकर हड़कंप मच गया. मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर की ओर से पूरी जानकारी दी गई है.
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप
सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है, जो छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की है. इस लिस्ट में जिला नारायणपुर में एक ही एप्लिकेशन नंबर पर 35 से ज्यादा अभ्यर्थियों के नाम होने का दावा किया जा रहा है. लिस्ट वायरल होने के बाद नारायणपुर जिले की चयन सूची में गड़बड़ी की आशंका जताई जाने लगी. साथ ही इसे लेकर हड़कंप भी मच गया.
नारायणपुर SP ऑफिस की ओर से दी गई सही जानकारी
इस मामले के बारे में पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर की ओर से स्पष्ट जानकारी दी गई है. SP ऑफिस की तरफ से बताया गया कि 9 दिसंबर 2025 को प्रकाशित आरक्षक भर्ती परिणाम की आवेदन संख्या (Application Number) सूची में एक तकनीकी त्रुटि पाई गई थी. यह त्रुटि केवल आवेदन संख्या के कॉलम में हुई है. उम्मीदवारों के नाम तथा व्यापमं रोल नंबर पूरी तरह सही हैं. इनमें कोई त्रुटि नहीं हुई है. परीक्षा परिणाम, चयन प्रक्रिया तथा मेरिट से संबंधित सभी सूचनाएं यथावत और पूरी तरह से सही हैं.
इस बारे में आगे जानकारी दी गई कि चयन सूची की संशोधित प्रति 9 दिसंबर की शाम को ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन के नोटिस बोर्ड में प्रकाशित की जा चुकी है. सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस तकनीकी त्रुटि को लेकर किसी प्रकार की चिंता, भ्रम या अफवाह न फैलाएँ एवं न ही उस पर विश्वास करें.