CG Politics: राज्यसभा में होगी भूपेश बघेल की एंट्री? सियासी चर्चाओं के बीच BJP ने दी बधाई, पूर्व CM ने कहा- उनका भय…

CG Politics: छत्तीसगढ़ में पूर्व CM भूपेश बघेल को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हो रही हैं, जिसके बाद बयानबाजी भी शुरू हो गई है. चर्चाएं हैं कि भूपेश बघेल राज्यसभा जा सकते हैं.
cg_politcs_bhupesh

क्या राज्यसभा जाएंगे भूपेश बघेल?

CG Politics: छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में इन दिनों पूर्व CM भूपेश बघेल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चा है कि भूपेश बघेल राज्यसभा जा सकते हैं और अपने बेटे को राज्य की राजनीति में उतारने वाले हैं. जैसे ही यह चर्चा उठी तो खबर आग की तरह फैलने लगी और प्रदेश में बयानबाजी भी शुरू हो गई. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भूपेश बघेल को बधाई दे डाली है. वहीं, इस पर पूर्व CM ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका भय बता रहा है कि वे कितना डरे हुए हैं.

राज्यसभा में होगी भूपेश बघेल की एंट्री?

हाल ही में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल रायपुर सेंट्रल जेल से बाहर आए हैं. छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ED ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह 6 महीने तक जेल में रहे. 3 जनवरी को जब वह जमानत पर बाहर आए तो बड़ी संख्या में समर्थक इकट्ठा हुए. ढोल-नगाड़े और फूलमाला के साथ उनका स्वागत किया गया.

वहीं, चैतन्य बघेल के घोटाले में फंसने, जेल जाने और जेल से बाहर आने को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा था कि पहले उनके बेटे चैतन्य को कोई नहीं जानता था. अब उन्हें सब जानने लगे हैं. भूपेश बघेल के इस बयान के बाद से ही सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी कि भूपेश बघेल राज्यसभा जा सकते हैं और उनके बेटे चैतन्य बघेल राजनीति में उतर सकते हैं.

प्रदेश में शुरू हुई बयानबाजी

इन चर्चाओं को लेकर प्रदेश में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भूपेश बघेल को राज्यसभा जाने की अग्रिम बधाई,दी है. उन्होंने कहा कि दोनों सीटें पहले बाहरी लोगों को दी गई थीं. उनके राज्यसभा जाने से कोई दिक्कत नहीं है. हर व्यक्ति को राजनीति में आने का अधिकार है. बेटे चैतन्य बघेल के राजनीति में आने पर कोई आपत्ति नहीं है.

ये भी पढ़ें- Chaitanya Baghel: 6 महीने बाद जेल से छूटे चैतन्य बघेल, बोले- संविधान पर भरोसा है, सत्य की जीत हुई

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के इस बयान पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनका भय बता रहा है मतलब वो कितने डरे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ की 2 सीट होने वाली हैं खाली

राज्यसभा में छत्तीसगढ़ की 5 सीट हैं. इनमें से 2 सीट 9 अप्रैल 2026 को खाली होने वाली हैं. बता दें कि सांसद फूलो देवी नेताम और केटीएस तुलसी का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. इन दोनों सीटों में से एक सीट कांग्रेस और एक सीट BJP के पास जाना तय है. ऐसे में इन दोनों सीट को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है.

ज़रूर पढ़ें