CG Politics: गरियाबंद में अश्लील डांस पर शुरू हुई सियासत, पक्ष-विपक्ष ने सामाजिक मर्यादा पर उठाए सवाल

CG Politics: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस के मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. मनोरंजन के नाम पर फूहड़ता और सामाजिक मर्यादाओं को लेकर सवाल उठाते हुए पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं.
cg_obscene_dance

छत्तीसगढ़ में अश्लील डांस पर सियासत

CG Politics: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सामने आया एक ओपेरा शो अब सियासी संग्राम की वजह बन गया है. इस आयोजन में अश्लील डांस ने मनोरंजन के नाम पर फूहड़ता और सामाजिक मर्यादाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसको लेकर अब सत्ता और विपक्ष भी आमने-सामने आ गए हैं. ओपेरा शो के दौरान अर्धनग्न डांस के दौरान SDM पैसे उड़ाते हुए नजर. वहीं, पुलिस के 3 जवान भी मौके पर दिखे. यह सब कुछ कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसका वीडियो सामने आया तो बवाल मच गया. कलेक्टर ने इस मामले में 4 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जबकि SDM को हटा दिया गया है. साथ ही जवान को लाइन अटैच किया गया है.

छत्तीसगढ़ में अश्लील डांस

पूरा मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक स्थित उरमाल गांव का है, जहां ओपेरा शो का आयोजन किया गया. फिल्मी गानों और लोकनाट्य के नाम पर होने वाला यह कार्यक्रम उस वक्त सुर्खियों में आया, जब इसमें मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी गईं. आरोप है कि ओडिशा से आई डांसरों ने अर्धनग्न अवस्था में अश्लीलता की पराकाष्ठा को लांघ दिया. मामला यहीं नहीं रुका. इस कार्यक्रम में प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारी और पुलिसकर्मी भी कटघरे में आ गए.

जिला प्रशासन ने लिया एक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ नजर आया कि मैनपुर के SDM और पुलिस के जवान मंच पर परफॉर्म कर रही डांसरों पर पैसे उड़ा रहे थे. वीडियो सामने आते ही जिला प्रशासन हरकत में आया. कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए SDM को पद से हटा दिया, जबकि वीडियो में दिख रहे तीन पुलिस जवानों को लाइन अटैच कर दिया गया है.

शुरू हुई सियासत

गरियाबंद का यह मामला अब सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि राजनीतिक बहस का विषय बन चुका है. संस्कृति, परंपरा और संस्कार जैसे शब्दों को लेकर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय का आरोप है कि संस्कृति और संस्कार की दुहाई देने वाली बीजेपी सरकार में छत्तीसगढ़ को अपराध और अश्लीलता का केंद्र बनाया जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि बाहर से महिलाओं को बुलाकर इस तरह के कार्यक्रम कराना राज्य की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है.

वहीं, इन आरोपों को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- Durg: शिक्षा मंत्री के खिलाफ युवा कांग्रेस और NSUI कार्यकर्तांओं का प्रदर्शन, जंबूरी आयोजन को लेकर की जांच की मांग

गरियाबंद का यह मामला अब केवल एक ओपेरा शो तक सीमित नहीं रह गया है. यह सवाल खड़ा करता है कि सार्वजनिक मंचों पर होने वाले आयोजनों की जिम्मेदारी किसकी है और प्रशासनिक अधिकारी खुद नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आएं, तो जवाबदेही कैसे तय होगी.

ज़रूर पढ़ें