CG Politics: छत्तीसगढ़ में मुगलों और अंग्रेजों तक पहुंची ‘घोटाले’ की सियासत! आमने-सामने आए बीजेपी और कांग्रेस

CG Politics: छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में अब मुगलों और अंग्रेजों तक घोटाले की आंच पहुंच गई है. BJP ने कांग्रेस को 'मुगल सल्तनत' बताया है, जबकि कांग्रेस ने BJP को ' काले अंग्रेज' बताया है.
cg_politics

कौन मुगल और कौन अंग्रेज?

CG Political News: छत्तीसगढ़ की सियासत में अब न घोड़े थम रहे हैं, न खच्चर थक रहे हैं. अब बात मुगलों और अंग्रेजों तक पहुंच गई है. एक ओर BJP ने कांग्रेस की तुलना ‘मुगलों’ से की है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने BJP को ‘काले अंग्रेज’ कह डाला है. घोटालों से शुरू हुई बहस अब इतिहास के पन्नों में जा पहुंची है.

कौन मुगल और कौन अंग्रेज?

छत्तीसगढ़ की सियासत में घोड़े खच्चर के बाद अब मुगल और टीपू सुल्तान के साथ ही अंग्रेजों की चर्चा होने लगी है. प्रदेश में हुए घोटालों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर ठने हुए है. बयानों के तीर भी जमकर छोड़े जा रहे है. प्रदेश में हुए घोटालों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को मुगल और टीपू सुल्तान की संज्ञा दी है.

आमने-सामने BJP और कांग्रेस

घोटालों पर सियासी हमला बोलते हुए मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कांग्रेस को मुगल सल्तनत बताया. कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा- ‘आपराधिक चीजों, भ्रष्टाचार को तत्काल कोई नहीं कहता. लेकिन एक न एक दिन ये बातें खुलकर सामने आती हैं. कभी मुगलों और टीपू सुल्तान को महान बताया जाता था. आज सबको पता चल रहा है ये लूटेरे थे, लूटने आए थे. इसी तरह से कांग्रेस के घोटाले भी खुलकर सामने आ रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र से जोड़ेगा नेशनल हाई-वे 130 D, 21.5 KM लंबे इस रास्ते के हैं फायदे ही फायदे

मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. PCC चीफ दीपक बैज ने BJP को ‘काले अंग्रेज’ बताया है. उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस ने गोरे अंग्रेजों को देश से भगाया है. अब बीजेपी रूपी काले अंग्रेजों को भी छत्तीसगढ़ और देश से कांग्रेस भगाएगी. कांग्रेस को मुगलों से तुलना कर रहे स्वास्थ्य मंत्री पहले अपने विभाग को ठीक कर लें. नकली दवाई, नकली सिरप धड़ल्ले से बिक रहा है. कर्मचारी हड़ताल पर है, स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर पर चल रहा है. 500 के जग को 32 हजार में कौन बेच रहा है. श्याम बिहारी जायसवाल को यह भी बता देना चाहिए.’ वहीं, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इतिहास के पन्ने पलटने की सलाह दे दी है.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: क्या पीरियड्स में भी करना चाहिए करवा चौथ का व्रत और पूजा? अगर हां, तो जानें कैसे करें

ज़रूर पढ़ें