‘जब लाइफ सचिन बनने का मौका दे तो…’ पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे पर BJP का पोस्टर, कांग्रेस ने पलटवार में दिया ‘ज्ञान’
सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे पर पोस्टर वॉर
CG Politics: प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. उनके दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर BJP और कांग्रेस के बीच वॉर शुरू हो गया है. सचिन पायलट के दौरे के लेकर BJP ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर करते हुए हमला किया है. इनमें से एक पोस्ट में कार्टून पोस्टर भी शामिल है. BJP की पोस्ट पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.
‘जब लाइफ सचिन बनने का मौका दे तो…’
BJP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें लिखा है- ‘जब लाइफ सचिन बनने का मौका दे, तो तेंदुलकर बनो, पायलट नहीं…’

BJP ने जारी किया कार्टून पोस्टर
इसके अलावा BJP ने एक कार्टून पोस्टर भी जारी किया है. इस पोस्टर को जारी करते हुए BJP ने लिखा- ‘खात्मे की ओर बढ़ती छत्तीसगढ़ कांग्रेस…’ इस कार्टून पोस्टर में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ पूर्व CM भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी CM TS सिंह देव, PCC चीफ दीपक बैज और छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत नजर आ रहे हैं.

पोस्टर में चरणदास महंत और दीपक बैज कहते नजर आ रहे हैं- ‘घबराओ नहीं सचिन जी! इस बार सब मिलकर…’ वहीं, भूपेश बघेल और TS सिंहदेव कहते नजर आ रहे हैं- ‘…बची-कुची कांग्रेस को खत्म कर देंगे!’
कांग्रेस ने किया पलटवार
BJP की पोस्ट पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने ‘आज का ज्ञान’ लिखते हुए एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ‘जब लाइफ अमित बनने का मौका दे तो त्रिवेदी बनो, तड़ीपार नहीं.’

सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 23 जून को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी समेत कुल 5 बैठकें लीं.
ये भी पढ़ें- युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर भड़के सचिन पायलट, सबके सामने आकाश शर्मा को कहा ‘वसूलीबाज’
बता दें कि सचिन पायलट के दौरे के बाद अब 7 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं.