CG Rajyotsav: सूर्यकिरण का रोमांच दिखाने रायपुर से नवा रायपुर के लिए चलेंगी बसें, मुफ्त मे होगा सफर

CG Rajyotsav: नवा रायपुर में चल रहे राज्योत्सव में राजधानी के हर व्यक्ति की हिस्सेदारी के लिए प्रशासन की तरफ से निशुल्क बस की सुविधा दी जा रही है. यह सुविधा आम लोगों को 4 और पांच नवंबर को मिलेगी. रायपुर के अलग-अलग स्थानों से बसें चलेंगी. ये बसें राज्योत्सव स्थल तक चलेंगी.
CG Rajyotsav

सूर्यकिरण का रोमांच दिखाने रायपुर से नवा रायपुर के लिए चलेंगी बसें

CG Rajyotsav: नवा रायपुर में चल रहे राज्योत्सव में राजधानी के हर व्यक्ति की हिस्सेदारी के लिए प्रशासन की तरफ से निशुल्क बस की सुविधा दी जा रही है. यह सुविधा आम लोगों को 4 और पांच नवंबर को मिलेगी. रायपुर के अलग-अलग स्थानों से बसें चलेंगी. ये बसें राज्योत्सव स्थल तक चलेंगी.

सूर्यकिरण का रोमांच दिखाने रायपुर से नवा रायपुर के लिए चलेंगी बसें

5 नवंबर को होने वाले एयर शो के लिए विशेष तौर पर बसों की व्यवस्था रहेगी. निशुल्क बस सेवा से राजधानी के हजारों लोग भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम के एयर शो का राज्योत्सव स्थल पहुंचकर भरपूर आनंद ले पाएंगे. ये बसें रायपुर रेलवे स्टेशन, भाठागांव बस स्टैंड, तेलीबांधा चौक, पचपेड़ी नाका, साइंस कॉलेज, कालीबाड़ी चौक से चार व पांच नवंबर को सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 से रात 10 बजे तक निःशुल्क बस की रहेगी व्यवस्था.

जानिए, किसके लिए कैसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था

1. वीवीआईपी मार्ग: जैनम तिराहा से एयरपोर्ट तिराहा, यहां से स्टेडियम तिराहा से होते हुए पुराना मंदिरहसौद मार्ग रेलवे अंडर ब्रिज तिराहा, फिर सत्य साई हॉस्पिटल के सामने से कार्यक्रम स्थल सेंध जलाशय तक जाने वाले वाहन. पार्किंग की व्यवस्था सत्य साई हॉस्पिटल में होगी.

2. वीआईपी मार्ग माना विमानतल एवं सेरीखेड़ी ओवरब्रिज की ओर से विमानतल तिराहा से होते हुए स्टेडियम तिराहा, यहां से खूबचंद बघेल चौक फिर चंदूलाल चंद्राकर चौक से, कोटराभाटा कबीर चौक से होते हुए, सेक्टर 10 ग्राम पलौद चौक से कार्यक्रम स्थल सेंध जलाशय. पार्किंग क्रिकेट स्टेडियम के आसपास रहेगी.

3. आम लोगों के लिए सेरीखेड़ी एवं माना एयरपोर्ट की ओर से एयरपोर्ट तिराहा से खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक से कोटराभाटा कबीर चौक होते हुए सेक्टर 10 में वाहन पार्क कर पैदल जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh SIR: मतदाता सूची सत्यापन के लिए आज से आपके घर पहुंचेंगे BLO, दिखाने होंगे ये दस्तावेज, वरना…

अभनपुर की ओर से आने वाले दर्शक मॉटफोर्ट स्कूल तिराहा, उपरवारा चौक, दीनदयाल उपाध्याय चौक, कबीर चौक होते हुए सेक्टर 10 मैदान में वाहन पार्क करेंगे.

मंदिर हसौद एवं आरंग की ओर से आने वाले वाहनों के लिए नवागांव स्टेडियम टर्निंग, नवागांव रेलवे क्रॉसिंग, क्रिकेट स्टेडियम पानी टंकी तिराहा से बाएं होकर परसदा एवं कोसा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

ज़रूर पढ़ें