CG Rajyotsav: राष्ट्रपति भवन जैसी झलक, बस्तर-सरगुजा आर्ट, पेपरलेस सिस्टम से लैस नए विधानसभा का PM मोदी ने किया उद्घाटन

CG Rajyotsav: आज PM मोदी ने नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने भवन के सामने स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया.
Chhattisgarh

नया विधानसभा भवन

CG Rajyotsav: आज 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ पूरे 25 साल का हो गया है. वहीं राज्य के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं. जहां आज PM मोदी ने नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया.

उन्होंने भवन के सामने स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया. 273.11 करोड़ की लागत से बनकर तैयार इस भवन के उद्घाटन के अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उमुख्यमंत्री अरुण साव और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा समेत कई मंत्री, विधायक उपस्थित रहे.

नए विधानसभा सभा की राष्ट्रपति भवन जैसी झलक

नए विधानसभा सभा की नींव 28 अगस्त 2020 को कांग्रेस सरकार के समय रखी गई थी। अब 5 साल बाद ये भवन पूरी तरह तैयार है. नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 20.78 हेक्टेयर में तैयार हुआ यह भवन पूरी तरह इको-फ्रेंडली है. यहां पारम्परिक महलों जैसे गुम्बद दिखाई देता है. छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई बिल्डिंग का आकार राष्ट्रपति भवन से भी मिलता-जुलता है.

120 विधायकों की बैठक व्यवस्था

छत्तीसगढ़ में भले ही विधायकों की संख्या 90 है, लेकिन भविष्य को देखते हुए नए विधानसभा भवन में अभी 120 विधायकों की बैठक व्यवस्था की गई है. भवन के बाहर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापित की गई है.

अस्पताल, म्यूजियम की भी सुविधा

नए विधानसभा भवन में विधानसभा सचिवालय, 3 मीटिंग हाल, कैंटीन, सेंट्रल हॉल, दर्शक दीर्घा, मीडिया लाउंज, सभागृह, आर्ट गैलरी, जैसी मूलभूत आधुनिक सुविधाएं मौजूद है. मेल, फीमेल, हैंडीकैप और ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग टॉयलेट की व्यवस्था है. 3 हॉस्पिटल की भी सुविधा है.

बस्तर-सरगुजा आर्ट से सजा, पेपरलेस सिस्टम

कॉरिडोर को बस्तर और सरगुजा आर्ट से डेकोरेट किया गया है. विधानसभा परिसर में ग्रीनरी के लिए खूबसूरत गार्डन और लैंडस्केप होगा, यहां वास्तु के आधार पर पेड़ लगाए जा रहे हैं. नए भवन को बनाने में करीब 273 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. वहीं यह पेपरलेस सिस्टम से लैस है.

ज़रूर पढ़ें