CG Rajyotsav: किस बात का जिक्र करते हुए भावुक हुए PM मोदी? जानिए
PM मोदी का संबोधन
CG Rajyostav PM Modi Got Emotional: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश की नई विधानसभा भवन का उद्घाटन किया. करीब 273.11 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई नई विधानसभा के उद्घाटन के बाद PM नरेंद्र मोदी ने सबको संबोधित किया. इस संबोधन के दौरान वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए भावुक हो गए. उनके बारे में बोलते हुए उनका गला भर आया. वहीं, मंच से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की तारीफ की.
‘2000 में जब इस सुंदर राज्य की स्थापना…’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया. PM मोदी ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ विधानसभा का इतिहास अपने आप में प्रेरणास्रोत है. 2000 में जब इस सुंदर राज्य की स्थापना हुआ तो पहली विधानसभा की बैठक राजकुमार कॉलेज रायपुर के जशपुर हॉल में हुई. वो समय सीमित संसाधनों का तो था लेकिन असीम सपनों का था. तब केवल एक भावना थी कि हम अपने भाग्य को और तेजी से उज्जवल बनाएंगे…’
बोलते हुए भावुक हुए PM
PM मोदी अपने संबोधन के दौरान भावुक देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा- ‘आज जब हम इस भव्य और आधुनिक विधानसभा का लोकार्पण कर रहे हैं तो ये केवल एक इमारत का समारोह नहीं है बल्कि 25 वर्षों की जन आकांक्षा, जन संघर्ष और जन गौरव का उत्सव बन गया है. मैं उन महापुरुष को नमन करता हूं,जिनकी दूरदृष्टि और करुणा ने इस राज्य की स्थापना की. वो महापुरुष हैं, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी. साल 2000 में जब अटल बिहारी वाजपेयी ने छ्त्तीसगढ़ राज्य का गठन किया तो वो निर्णय केवल प्रशासनिक नहीं था, वो निर्णय था छत्तीसगढ़ की आत्मा को पहचान दिलाने का. आज जब इस विधानसभा भवन के साथ-साथ अटल जी की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ है तो मन कह उठता है, अटल जी जहां भी हों, अटल जी देखिए आपका सपना साकार हो रहा है.’
#WATCH | रायपुर, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "…आज जब हम इस भव्य और आधुनिक विधानसभा का लोकार्पण कर रहे हैं तो ये केवल एक इमारत का समारोह नहीं है बल्कि 25 वर्षों की जन आकांक्षा, जन संघर्ष और जन गौरव का उत्सव बन गया है… मैं उन महापुरुष को नमन करता हूं जिनकी… pic.twitter.com/h1C7lYdVjQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की तारीफ
इस संबोधन के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की तारीफ की. उन्होंने कहा- ‘मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इस विधानसभा में भी मुरिया दरबार की परंपरा को स्थान मिला है. एक ओर इस सदन के हर कोने में हमारे महापुरषों के आदर्श हैं. वहीं, इसकी अध्यक्ष पीठ पर रमन सिंह जैसा नेतृत्व भी है. रमन जी इस बात का बहुत बड़ा उदाहरण हैं कि एक कार्यकर्ता अपने परिश्रम से-अपने समर्पण भाव से लोकतांत्रिक व्यवस्था को कितना सशक्त बना सकता है. क्रिकेट में तो देखते हैं जो कैप्टन रहता है वो कभी टीम में खिलाड़ी बनकर भी खेलता है, लेकिन राजनीति में कभी ऐसा देखने को नहीं मिलता है. इसका उदाहण रमन सिंह जी ही दे सकते हैं. जो कभी कैप्टन हुआ करते थे वो आज सच्चे स्प्रिट से कार्यकर्ता के रूप में छत्तीसगढ़ की सेवा के लिए हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा के रूप में कार्य कर रहे हैं.
समृद्धि, सुरक्षा और स्थायित्व का प्रतीक
PM मोदी ने आगे कहा-‘पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने जो परिवर्तन देखा है वो अद्भुत और प्रेरणादायी है. कभी यह राज्य नक्सलवाद और पिछड़ेपन से पहचाना जाता था. आज वही राज्य समृद्धि, सुरक्षा और स्थायित्व का प्रतीक बन रहा है… और इस परिवर्तन के पीछे है छत्तीसगढ़ की जनता का परिश्रम और भाजपा की सरकारों का दूरदर्शी नेतृत्व. राम से राष्ट्र का एक अर्थ यह भी है कि मानवता विरोधी ताकतों का, आतंक के विनाश की प्रतिज्ञा और यही तो हमने ऑपरेशन सिंदूर में देखा. भारत आतंक के विनाश की प्रतिज्ञा करके आतंकियों की कमर तोड़ रहा है. भारत आज नक्सलवाद और माओवादी आतंक को भी समाप्त करने की तरफ बढ़ रहा है. भारत आज अभूतपूर्व विजय के गर्व से भरा हुआ है और गर्व की यही भावना आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के इस नए परिसर में हमें चारो ओर दिख रही है.’