छत्तीसगढ़ में SIR के पहले चरण में गलत जानकारी से कटे 19 लाख नाम, इनमें 12 लाख महिला वोटर्स

CG SIR: मतदाताओं के SIR फॉर्म में ढेरों गलतियां पाई गई हैं. कई वोटर्स के पते बदल जाने के बाद भी दस्तावेज पुराना ही लगाए गए हैं. कई लोगों ने फॉर्म भरने भी ही गलतियां की हैं.
SIR

SIR

CG SIR: छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. प्रारंभिक मतदाता सूची के प्रकाशन में राज्य के 27 वोटर्स के नाम काटे गए हैं. इनमें गलत जानकारी और गलत एंट्री की वजह से 19 लाख नाम हटाए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की 12 लाख है.

शादी की वजह से कटे नाम

दरअसल, SIR फॉर्म भरने में गलती और BLO द्वारा लापरवाही के कारण भी नाम कटे हैं. इसके साथ ही शिफ्टिंग के कारण भी नाम कटे हैं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक महिला वोटर्स के सबसे ज्यादा नाम कटने की वजह शादी है. इस वजह से महिलाओं के नाम कटे हैं.

SIR फॉर्म मिली ढेरों गलतियां

मतदाताओं के SIR फॉर्म में ढेरों गलतियां पाई गई हैं. कई वोटर्स के पते बदल जाने के बाद भी दस्तावेज पुराना ही लगाए गए हैं. कई लोगों ने फॉर्म भरने भी ही गलतियां की हैं.

ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दी और कोहरे की दोहरी मार! अंबिकापुर में पारा 4.5 डिग्री पहुंचा, सरगुजा में कोल्ड वेव का अलर्ट

एक ही प्रमाण के कई वोटर्स

BLO का कहना है कि गुढियारी क्षेत्र में एक महिला वोटर्स ने नाम जुड़वाने फॉर्म जमा किया था. जब फॉर्म को ऑनलाइन किया गया, तो सिस्टम में उसी नाम से पहले से एक मतदाता और रजिस्टर्ड मिला. जांच में पाया गया कि दोनों महिला वोटर्स के नाम और पति का नाम एक जैसा ही है.

ज़रूर पढ़ें