CG SIR: छत्तीसगढ़ में SIR के पहले चरण का काम पूरा, रायपुर में 5 लाख से ज्यादा लोगों के कटे नाम
File Image
CG SIR: छत्तीसगढ़ में SIR यानि वोटर पुनरीक्षण के पहले चरण का काम पूरा हो गया है. पहले चरण में 7 विधानसभाओं में 5 लाख से ज्यादा वोटर के नाम कटे हैं. रायपुर में सबसे ज्यादा 5 लाख 11 हजार लोगों के नाम कटे हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में 23 हजार वोटर नहीं मिले..वहीं 3 लाख 87 हजार लोग दूसरी जगह शिफ्ट हो गए. 14 हजार 311 ऑलरेडी एनरोल्ड हैं. इसके अलावा 2313 अतिरिक्त लोगों का काटा नाम भी कट गया है.
आज जारी होगा SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट
आज भारत निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ के ड्राफ्ट मतदाता सूची (Voter list) प्रकाशित करने जा रहा है. इसके साथ ही 2026 में इन दोनों प्रदेशों में प्रस्तावित चुनावी प्रक्रिया की तैयारियों में एक और अहम कदम पूरा हो जाएगा. चुनाव आयोग के मुताबिक दोनों राज्यों में तैयार किए गए ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल्स को मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) और जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) के माध्यम से सभी मान्यता-प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाएगा, ताकि वे तय समय में आपत्तियां, सुझाव और एतराज दर्ज करा सकें. आयोग ने यह निर्देश दिया है कि राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाए. इसके साथ ही पारदर्शिता और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रारूप मतदाता सूची को सीईओ और डीईओ की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी अपलोड किया जाएगा.
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे अपना नाम
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करके आप अपना नाम देख सकेंगे. लिस्ट सर्चेबल मोड में होगी, जिसमें आप EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर), जिला, विधानसभा क्षेत्र, वार्ड/गांव और बूथ नंबर के जरिए अपना नाम खोज सकेंगे या पूरी सूची डाउनलोड कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- अब रायपुर-बिलासपुर का सफर होगा आसान, छत्तीसगढ़ को मिली पहली 8 लेन सड़क की सौगात, डीपीआर भी तैयार
22 जनवरी तक ली जाएगी दावा-आपत्ति
23 दिसंबर 2025 यानी आज से 22 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति ली जाएंगी. 21 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट CEO छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी.