यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से कोरबा-इतवारी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें कहां होगा स्टॉपेज

CG Special Train: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दिवाली त्योहार पर कोरबा–इतवारी–कोरबा के बीच मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन आज यानि 17 से 22 अक्टूबर तक पांच दिनों तक चलेगी.
Special Train

File Image

CG Special Train: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दिवाली त्योहार पर कोरबा–इतवारी–कोरबा के बीच मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन आज यानि 17 से 22 अक्टूबर तक पांच दिनों तक चलेगी.

कोरबा-इतवारी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

ये ट्रेन (06883) नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)- कोरबा मेमू हर सुबह 5 बजे इतवारी से रवाना होकर शाम 7:30 बजे कोरबा पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 06884 कोरबा–इतवारी मेमू सुबह 5:30 बजे कोरबा से चलकर शाम 7:30 बजे इतवारी पहुंचेगी इस स्पेशल मेमू ट्रेन में कुल आठ सामान्य कोच होंगे और इसका स्टॉपेज सभी छोटे-बड़े स्टेशनों में रहेगा.

ये भी पढ़ें- बस्तर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हाई कोर्ट के जज और स्टाफ, एक दिन का वेतन किया दान

इन स्टेशनों में होगा स्टॉपेज

यात्रा के दौरान यह ट्रेन 66 रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, गोंदिया और राजनांदगांव प्रमुख हैं. यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर जोन के तीनों मंडलों से होकर गुजरेगी. कोरबा से इतवारी तक का सफर यह ट्रेन वापसी में 14 घंटे में पूरा करेगी, जबकि जाने में 14 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा.

ज़रूर पढ़ें