CG Transfer: छत्तीसगढ़ में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, ASP और DSP स्तर के 3-3 अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

CG Transfer: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अधिकारियों का तबादला हुआ है. राज्य शासन ने ASP और DSP स्तर के 3-3 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. देखें लिस्ट-
transfer

फाइल इमेज

CG Transfer: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है और अधिकारियों को यहां से वहां किया गया है. इस बार छत्तीसगढ़ शासन की ओर से राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. सरकार ने ASP और DSP रैंक के 3-3 अधिकारियों का तबादल कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है. देखें लिस्ट-

ASP और DSP रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर

  • अधिकारी अभिषेक कुमार झा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विशेष आसूचना शाखा कैंप बस्तर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर ग्रामीण भेजा गया है.
  • अधिकारकी प्रशांत शुक्ला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, रायपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात), कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर भेजा गया है.
  • अधिकारी संदीप मित्तल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राइम रायपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम), कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर ग्रामीण भेजा गया है.
  • अधिकारी वीरेंद्र चतुर्वेदी, SDOP, विधानसभा रायपुर को उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर ग्रामीण भेजा गया है.
  • अधिकारी लंबोदर पटेल को नगर पुलिस अधीक्षक, माना रायपुर से उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर ग्रामीण भेजा गया है.
  • अधिकारी तुलसीराम लेकाम को नगर पुलिस अधीक्षक, रायपुर से उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर ग्रामीण भेजा गया है.

बता दें कि हाल ही में IFS और IPS अधिकारियों का भी तबादला हुआ था. वहीं, कुछ समय पहले ही गृह विभाग ने छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया था. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक साथ राज्य पुलिस सेवा के 95 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया. इनमें 35 ASP और 60 DSP स्तर के अधिकारी शामिल थे, जिन्हें यहां से वहां भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा बदलाव! दिल्ली से लौटे PCC चीफ दीपक बैज ने दिया संकेत

वहीं, उससे पहले दिसंबर में भी एक साथ राज्य सेवा के 38 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था.

ज़रूर पढ़ें