CG Vidhansabha Session 2025: 12 दिसंबर को होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, शीतकालीन सत्र के लिए बनेगी रणनीति
राजीव भवन(फाइल फोटो)
CG Winter Session Strategy Congress: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कमर कस ली है. जहां सरकार कई अहम प्रस्तावों को सदन में पारित कराने के लिए रखेगी, वहीं विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है. कांग्रेस भी शीतकालीन सत्र की तैयारियों में जुट गई है.
12 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक
विधानसभा के विंटर सेशन को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक 12 दिसंबर को शाम 4 बजे होगी. रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय (राजीव भवन) में मीटिंग होगी. मीटिंग की अध्यक्षता विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत करेंगे. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे. इस बैठक के माध्यम से कांग्रेस सदन में सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाएगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र 4 दिन चलेगा
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा. शीतकालीन सत्र नई विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा. सत्र के पहले दिन राज्य सरकार की दीर्घकालीन विकास रणनीति ‘छत्तीसगढ़ विजन 2047’ पर चर्चा होगी. 25 सालों में ये पहला मौका है जब विधानसभा का सत्र रविवार को शुरू हो रहा है.
विंटर सेशन के लिए विधायकों ने 628 प्रश्न लगाए हैं, जिसमें 333 तारांकित और 295 अतारांकित प्रश्न हैं. सत्र के दूसरे दिन यानी 15 दिसंबर को वित्त मंत्री ओपी चौधरी अनुपूरक बजट पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 180 गांवों में पहुंचना हुआ आसान, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी दौड़ेंगी बसें
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य दिवस यानी 1 नवंबर को नई विधानसभा भवन का उद्घाटन किया था. ये विधानसभा 5 साल में बनकर तैयार हुई और लागत 273 करोड़ रुपये आई. वर्तमान में विधायकों की संख्या 90 है लेकिन इस विधानसभा में 120 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है. इसे मॉडर्न और हाइटेक बनाया गया है.