CG व्यापमं का बड़ा फैसला: कानों में आभूषण और जूतों पर ‘बैन’, जैमर-मेटल डिटेक्टर से होगी एग्जाम की निगरानी

CG News: PWD सब इंजीनियर परीक्षा में हाई टेक नकल का मामला सामने आने के बाद CG व्यापमं ने बड़ा फैसला लिया है. अब परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले मेटल डिटेक्टर से अभ्यर्थियों की जांच होगी. साथ ही कानों में आभूषणों और जूते पहनने भी रोक रहेगी. जानिए क्या हैं नए नियम-
cg_vyapam

CG व्यापमं ने बदले नियम

CG News: छत्तीसगढ़ में PWD परीक्षा में हाई टेक नकल का मामला सामने आने के बाद व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM) ने बड़ा फैसला लिया है. अब परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच होगी. साथ ही एग्जाम सेंटर में जैमर लगाए जाएंगे. व्यापमं की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब जूते भी नहीं पहन सकेंगे. साथ ही कानों में आभूषण पर भी रोक लगाई है. जानें व्यापमं ने और क्या-क्या नियमों में बदलाव किए हैं-

CG व्यापमं का बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ में अब मेडिकल, इंजीनियरिंग और UPSC की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तरह व्यापमं की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए जैमर लगाए जाएंगे. इसके साथ ही अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी और उड़न दस्ते की टीमें परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर निरीक्षण करेंगी. यह नई व्यवस्था 20 जुलाई को होने वाली जल संसाधन सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा से लागू होगी. हाल ही में आयोजित PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में बिलासपुर के एक केंद्र पर नकल का मामला सामने आने के बाद व्यापमं ने नियमों में बदलाव किया है. इसके तहत ड्रेस कोड और अन्य पाबंदियों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

जानें CG व्यापमं के नए नियम

  • ड्रेस कोड: अभ्यर्थी जूते पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे, केवल चप्पल ही मान्य होगी. हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने होंगे.
  • प्रतिबंधित वस्तुएं: कानों में आभूषण, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूरी तरह वर्जित है.
  • जैमर का उपयोग: मोबाइल सिग्नल के जरिए नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे, जैसा कि यूपीएससी और नीट जैसी परीक्षाओं में होता है.
  • मेटल डिटेक्टर जांच: प्रत्येक अभ्यर्थी की मेटल डिटेक्टर से जांच होगी और किसी भी संदिग्ध वस्तु या डिवाइस पर रोक रहेगी.
  • पहचान पत्र अनिवार्य: अभ्यर्थियों को वैध पहचान पत्र और एडमिट कार्ड साथ लाना होगा.

ये भी पढ़ें- Raipur: फेसबुक पर डिप्टी डायरेक्टर से जारा अली खान ने की दोस्ती, ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठग लिए 90 लाख रुपए

परीक्षा का समय और गेट बंद होने की व्यवस्था

20 जुलाई को होने वाली सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी, लेकिन गेट सुबह 9:45 बजे बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. पहले व्यापमं परीक्षाओं में गेट बंद होने का समय परीक्षा शुरू होने के साथ ही होता था, लेकिन अब इसे 15 मिनट पहले कर दिया गया है.

जल संसाधन सब इंजीनियर भर्ती

बता दें कि 20 जुलाई को जल संसाधन विभाग में 121 पदों (105 सिविल और 16 विद्युत/यांत्रिकी सब इंजीनियर) के लिए परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव पर एक और FIR दर्ज, पार्टनर के साथ की 8 करोड़ की धोखाधड़ी

ज़रूर पढ़ें