CG Weather News: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 3 दिन ठंड बढ़ने के आसार
मौसम
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से ठंड से राहत मिली है, लेकिन आने वाले 3 दिनों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं, सुबह और देर रात ठंड का असर बना रहेगा, वहीं राजधानी रायपुर में धुंध छाए रहने के संभावना भी जताई गई है.
इन इलाकों में रहा ठंड का कहर
पिछले कुछ दिनों से रायपुर और दुर्ग के आउटर इलाकों सहित सरगुजा संभाग में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला है. ग्रामीण और खुले क्षेत्रों में रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि शहरों में सुबह के समय कंपा देने वाली ठंड महसूस की जा रही है. दिन चढ़ने के साथ ही तापमान में हल्की राहत देखने को मिल रही है.
IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी का पहला पखवाड़ा प्रदेश में तेज ठंड के साथ बीता. अब दूसरे पखवाड़े में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले तीन दिनों तक रात के तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा लगातार दो नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 26 जनवरी तक तापमान में किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें- CG News: CM विष्णुदेव साय समेत बीजेपी के कई नेता दिल्ली रवाना, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में होंगे शामिल
सूर्य के उत्तरायण होने के कारण दिन की अवधि बढ़ने लगी है. इसका असर भी मौसम पर दिखने लगा है, जिससे ठंड का प्रभाव धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है. हालांकि, मौसम विभाग ने रविवार को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है.