CG Cold Alert: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंडी, 2 दिनों तक कंपकपी बढ़ाएगी शीतलहर , जानें आज कैसा रहेगा मौसम

CG News: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. जानें आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा-
Weather news

मौसम समाचार

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. उत्तर भारत से लगातार आ रही बर्फीली और शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है, जिससे ठंड और शीतलहर का असर बढ़ेगा.

अंबिकापुर में सबसे ज्यादा ठंडी

प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडी अंबिकापुर में पड़ रही है. यहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से 4-5 डिग्री कम है. सरगुजा संभाग के पहाड़ी इलाकों जैसे सामरी, मैनपाट, पेंड्रा और आसपास के क्षेत्रों में तापमान 2-4 डिग्री के बीच पहुंच गया है. यहां शीतलहर और सुबह-रात कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लोग अलाव जलाकर और गर्म कपड़ों का सहारा लेकर ठंड से बच रहे हैं.

वहीं, दुर्ग और राजनांदगांव जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.5-4.7 डिग्री कम है. यहां भी शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 1 डिग्री कम है.

2 दिनों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए प्रदेश में कोल्ड वेव यानी शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि जनवरी का दूसरा पखवाड़ा खत्म होने तक ठंड अपने चरम पर रहेगी. अगले कुछ दिनों में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों (जैसे सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव आदि) में शीतलहर चलेगी.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 12 हजार पदों पर भर्ती… सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म! पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति से पहले ठंड से खास राहत मिलने की संभावना कम है. इसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन ठंड का असर अभी बरकरार रहेगा.

ज़रूर पढ़ें