CG Weather News: छत्तीसगढ़ के इन 18 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, मानूसन में रेलवे भी अर्लट मोड पर

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है. शनिवार को भी मौसम विभाग ने 18 जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा रेलवे भी अलर्ट मोड पर आ गया है.
weather_rain

बारिश का अलर्ट

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में लगातार कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने 5 जुलाई को 18 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. जानें आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम-

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में अलर्ट

छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज 18 जिलों में का अलर्ट जारी किया है. शनिवार को 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और आठ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश के जशपुर, बलरामपुर, गौरेल पेण्ड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर, रायगढ़ और कोरबा जिलों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में येलो अलर्ट

प्रदेश के सरगुजा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सुरजपुर, बलोदाबाजार, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. ऐसे में इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से छत्तीसगढ़ आ रही संपर्क क्रांति में बम की सूचना, 400KM दौड़ने के बाद झांसी में कराई गई खाली, मचा हड़कंप

अलर्ट मोड पर रेलवे

मानसून के बीच छत्तीसगढ़ में रेलवे विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. रेलवे ने तेज बारिश के बीच रायपुर के 43 अंडरब्रिज का मेंटेनेंस करने का फैसला लिया है. इन अंडरब्रिजों में 5 से 20 हॉर्सपावर तक के पंप लगाए जाएंगे. यह पंप जल भराव होने के बाद पानी निकालने के लिए लगाए जाएंगे. ब्रिज पर रिस्पॉन्सिबल पर्सन का कॉन्टेक्ट भी चस्पा होगा. बता दें कि तेज बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर बने अंडरब्रिज में जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इस स्थिति को देखते हुए यह निर्णय ॉलिया गया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सोना तस्करी केस में ED की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ 76 लाख की संपत्ति अटैच, जानें किसके खिलाफ हुआ एक्शन

ज़रूर पढ़ें