छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, रायपुर में सुबह से छाए बादल, जानें आपके शहर का हाल

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसून का कहर लगातार जारी है. बारिश से छत्तीसगढ़ के कई जिलें प्रभावित है. ऐसे में 25-26 जुलाई को राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कुल 33 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
cg weather

छत्तीसगढ़ मौसम समाचार

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसून का कहर लगातार जारी है. बारिश से छत्तीसगढ़ के कई जिलें प्रभावित है. ऐसे में 25-26 जुलाई को राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी किया है.

अगले 2 दिन बरसेंगे बादल

छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन यानी 25-26 जुलाई को फिर से छत्तीसगढ़ में मानसून तेज रफ्तार पकड़ेगा. इस दौरान रायपुर और बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के हर जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की जाएगी. 25 जुलाई को बलरामपुर, जशपुर, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव और बीजापुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं  26 जुलाई को राजनांदगांव और मोहला मानुपर के लिए  रेड अलर्ट जारी है.

ये भी पढ़ें- ‘लंबे-चौड़े बिल को कम करने के लिए करा रहे ऑडिट’, निकायों के 1000 करोड़ के बकाए बिजली बिल पर बोले डिप्टी सीएम अरुण साव

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बता दें कि IMD रायपुर ने 25-26 जुलाई को रायपुर-बिलासपुर समेत कुल 33 जिलों को रेड अलर्ट किया है. इस दौरान दक्षिणी और उत्तरी छत्तीसलगढ़ के जिलों को ज्यादा सावधान रहने को कहा गया है. बताया गया है कि इन दो दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें