छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में बारिश का कहर, इन जिलों जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बारिश का अलर्ट
CG Weather: छत्तीसगसगढ़ में लगातार बारिश का कहर जारी है. जहां राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में 28 जुलाई से बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी दी है. इसके अलावा एक-दो स्थानों पर वज्रताप के साथ तेज बारिश की संभावना भी जताई है.
इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, मुंगेली, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना जताई है. सड़कों पर फिसलन और जलजमाव से यातायात बाधित होने की चेतावनी है. वहीं भारी बारिश से दृश्यता में कमी और निम्न इलाकों में बाढ़ का खतरा भी है. कुछ क्षेत्रों में नहरों पर बने निचले पुल बंद किए जा सकते हैं. वहीं मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, जरियामेरी और कोरिया जिलों में भी 48 घंटे के भीतर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. खेतों के जलमग्न होने की आशंका, सतर्क रहने की अपील भी की गई है.