CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम लेगा करवट, अगले 5 दिन फिर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ का मौसम
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर आसमान में लगातार बादल चक्कर लगा रहे हैं. मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में आने वाले दिनों में फिर से एक बार बारिश की संभावना है.जिसके चलते छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में फिर से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
अगले 5 दिन फिर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक मौसम फिर से करवट लेने वाला है. क्योंकि दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. जो औसत समुद्र तल से लगभग 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है.
प्रदेश का तापमान और वर्षा के आंकड़े
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.1°C अंबिकापुर में, जबकि न्यूनतम तापमान 17.4°C दर्ज किया गया. वर्षा के प्रमुख आंकड़े (सेमी में) इस प्रकार हैं, जगदलपुर 1, मानपुर 1, छोटेडोंगर 1, बस्तर 1 और लोहांडीगुड़ा 1 वर्षा दर्ज किया गया.
ये भी पढे़ं- Chhattisgarh में खुलेंगे चार नए शासकीय कॉलेज, 132 पदों पर होगी भर्ती
आज के लिए चेतावनी
आज 22 अक्टूबर को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि किसी प्रकार की विशेष चेतावनी नहीं जारी की गई है.
रायपुर शहर का पूर्वानुमान
राजधानी रायपुर में 22 अक्टूबर को आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा. अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 22°C के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.