CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश का नया सिस्टम होगा एक्टिव, अगले 4 दिन बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ का मौसम
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड के बीच फिर मौसम ने करवट ली है. प्रदेश में 28 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है. इसके चलते 1 नवंबर तक कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में बारिश का नया सिस्टम होगा एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं अक्टूबर के आखरी सप्ताह में भी रात की ठंड गायब हो गई है. बंगाल की खाड़ी में दबाव के क्षेत्र बनने के आसार अगले चार दिन बारिश की संभावना है.
इन जिलों में बारिश के आसार
रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत अन्य इलाकों में भी बारिश के आसार हैं. किसानों के लिए चेतावनी दी गई है कि इस मौसम के कारण धान की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. लोगों से आग्रह है कि वे बारिश के मद्देनजर सुरक्षा और बचाव के उपाय करें. आगामी दो-तीन दिन राज्य में मौसम लगातार बदलता रहेगा.
ये भी पढ़ें- CG News: अंबिकापुर के गार्बेज कैफे को लेकर सियासत, टीएस सिंह देव बोले- PM मोदी कांग्रेस के काम की तारीफ कर रहे
जानकारी के मुताबित आज से बारिश की रफ़्तार बढ़ने के आसार है. वहीं रविवार को राजधानी रायपुर में सुबह से ही घने बादल छाए रहे जबकि प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. वहीं राजनांदगांव जिले में भी शनिवार को झमाझम बारिश हुई है जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है.