CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठिठुरन! सीजन में पहली बार 7 डिग्री पहुंचा पारा, रायपुर समेत इन इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ मौसम
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड बढ़ते जा रही है. वहीं अंबिकापुर, पेण्ड्रारोड, राजनांदगांव, दुर्ग शीत लहर की चपेट में है. उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीत लहर चलने की संभावना जताई है.
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है. राजधानी रायपुर में भी नवंबर के महीने में पहली बार ऐसी ठंड देखने को मिल रही है. वहीं, सरगुजा इलाके में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट का दौरा जारी है. गुरुवार को अंबिकापुर इस सीजन में सबसे ठंडा शहर है. यहां का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
पहली बार 7 डिग्री पहुंचा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा में शीतलहर के कारण ठंडाके की ठंड हो रही है. गुरुवार को मैनपाट का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज किया गया. शीतलहर का असर अभी जारी रहने का पूर्वानुमान है. शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के अंतिम सप्ताह में अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक हो सकता है.
ये भी पढ़ें- CG News: बिरनपुर हिंसा में स्पेशल कोर्ट में सुनवाई, CBI ने धाराएं बढ़ाने के लिए दिया आवेदन; 19 नवंबर को होगा फैसला
शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में शीतलहर का असर आने वाले तीन दिनों तक देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा संभाग के सभी जिलों में शीतलहर का असर जारी रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. विभाग के अनुसार, फिलहाल मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है जिस कारण से न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज होगी.