CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में शीतलहर-कोहरे का डबल अटैक, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठंड का कहर लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन से चार दिनों में राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है.
cg weather forecast today

छत्तीसगढ़ मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठंड का कहर लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन से चार दिनों में राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है. इस दौरान कई इलाकों में घना कोहरा और धुंध भी परेशानी का कारण बन सकती है. नमी युक्त हवाओं के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ चुका है, जिसके चलते हवा में नमी घटेगी और रातें ज्यादा ठंडी हो जाएंगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इसी बदलाव के साथ प्रदेश में ठंड फिर से पूरे प्रभाव में लौटेगी.

इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, मोहला-मानपुर और खैरागढ़-छुईखदान जिलों के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इन क्षेत्रों में सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जाएगा. ठंडी हवाओं की वजह से रात और सुबह के समय ठिठुरन और बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- Exclusive: संगठन में कैसे पहुंचे विदेशी हथियार? पूर्व नक्सल कमांडर देवा ने खोले राज, सरेंडर के समय मिली थी अमेरिका और इजरायल की गन

आज कैसा रहेगा मौसम?

तापमान की स्थिति पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों में अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास पहुंच गया है. हालांकि, पेंड्रा और अंबिकापुर में ठंड ने तेजी पकड़ ली है. अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जबकि रायपुर में यह 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

रायपुर में आज सुबह धुंध और हल्के कोहरे की संभावना जताई गई है. दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है. यहां तापमान 13 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

ज़रूर पढ़ें