CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड का डबल अटैक, अगले 3 दिन शीतलहर की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट जारी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड का कहर जारी है. वहीं अगले 3 दिन तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की भी संभावना जताई है.
cg weather forecast today

छत्तीसगढ़ मौसम समाचार

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड का कहर जारी है. वहीं अगले 3 दिन तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की भी संभावना जताई है.

खासकर उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में घने कोहरे की संभावना है. छत्तीसगढ़ में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने फिलहाल पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की बात कही है. उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीतलहर का असर बना रह सकता है.

कोहरा और शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी दी है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में तो न्यूनतम तापमान में एक से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है. खास तौर पर उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाने की प्रबल संभावना है.

ये भी पढ़ें- CG News: ‘शीर्ष नक्सली गणेश उइके का न्यूट्रलाइजेशन नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार’, सुरक्षाबलों की सफलता को CM साय ने बताया बड़ी उपलब्धि

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, रायपुर और बेमेतरा जिलों के कुछ हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. कुछ जगहों पर घना कोहरा भी छा सकता है. बीते 24 घंटे के दौरान दुर्ग जिले के एक-दो स्थानों पर शीतलहर दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया.

ज़रूर पढ़ें