CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ा ठंड और घने कोहरे का असर, कई जिलों में बारिश का भी अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड का कहर जारी है. वहीं अब प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
cg weather forecast today

छत्तीसगढ़ मौसम समाचार

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड का कहर जारी है. वहीं अब प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग की माने तो, 4 जनवरी को सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही अगले चार दिनों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड और तेज महसूस होगी.

छत्तीसगढ़ में बढ़ा ठंड और घने कोहरे का असर

मौसम विभाग ने 4 जनवरी के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के एक-दो पॉकेट में घना कोहरा छा सकता है, खासकर सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में सुबह के समय दृश्यता कम रहने की संभावना है. ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है. यह समुद्र तल से लगभग 3.1 किलीमीटर ऊपर ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मौजूद है. इसके अलावा मध्य और ऊपरी वायुमंडलीय स्तर पर द्रोणिका बनी हुई है, जिसका असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी पड़ रहा है.

कई जगहों में बारीश का अलर्ट

इसी प्रणाली के प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मौसम में हल्की बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर अति हल्की बारिश की संभावना जताई है. साथ ही कुछ पॉकेट क्षेत्रों में घने कोहरे के छाने की चेतावनी भी जारी की गई है.

रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि सुबह के समय कुछ इलाकों में धुंध और कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- CG News: टीएस सिंहदेव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने तमिलनाडु और पुंडुचेरी स्क्रीनिंग कमेटी का बनाया अध्यक्ष

वहीं राजधानी रायपुर में आज धुंध छाए रहने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह और देर रात हल्की ठंड महसूस की जा सकती है.

ज़रूर पढ़ें