CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, 10 दिसंबर तक इन 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने आज भी जशपुर, कवर्धा और सरगुजा समेत 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
cg_cold_wave_alert

छत्तीसगढ़ में शीतलहर का अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन और कंपकंपी बढ़ गई है. वहीं, लोगों का जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से प्रदेश के सभी जिलों में सर्द हवाएं चल रही हैं. इस बीच मौसम विभाग ने 10 दिसंबर तक प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है.

आज इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 9 दिसंबर को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बालोद और कोरबा जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

10 दिसंबर तक चलेगी शीतलहर

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 9 और 10 दिसंबर को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में शीतलहर परेशान करेगी. मौसम विभाग ने लोगों से सुबह और शाम को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है. साथ ही ठंड से बचने के लिए सावधानी बरतने के लिए भी कहा है.

ये भी पढ़ें- CG IAS: छत्तीसगढ़ को मिले 3 नए IAS अफसर, जल्द संभालेंगे कामकाज, देखें लिस्ट

सारंगढ़-बिलाईगढ़ में बदला गया स्कूलों का समय

वहीं, बढ़ती ठंड को देखते हुए सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के जिला शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया ने स्कूल के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है. आदेश के तहत जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में समय में बदलाव होना जरूरी है. जो स्कूल दो पाली में संचालित होते हैं वह प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक 8.30 से दोपहर 12 बजे तक और शनिवार को 12 से 4 बजे तक लगेंगे. वहीं, दूसरी पारी में सोमवार से शुक्रवार तक 12 से 4 बजे तक और शनिवार को 8.30 से 12 बजे तक समय निर्धारित किया गया है. सिर्फ एक ही पाली में संचालित स्कूल के लिए सोमवार से शुक्रवार तक 10 से 4 बजे तक और शनिवार को 8.30 से 12 बजे तक समय निर्धारित किया गया है.

ज़रूर पढ़ें