CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ का मौसम
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. प्रदेश में मानसून की विदाई हो चुकी है.वहीं मौसम विभाग ने तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना जताई है.
छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
अब छत्तीसगढ़ में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून का दौर अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना भी जताई है.
ये भी पढ़ें- ‘हथियार छोड़कर हम दोबारा हथियार नहीं पकड़ना चाहते’, डीआरजी में ना जाने की रूपेश ने बताई वजह
कई जिलों में हल्की बारिश के आसार
IMD ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा समेत 10 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से बताया गया था कि, इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय था, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. वहीं आज राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना है.