CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश से लौटेगी ठंड, इन जिलों में बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. प्रदेश में जहां लोगों को ठंड से राहत मिली है, लेकिन दूसरी ओर यहां मौसम करवट लेते नजर आ रहा है. उत्तर हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
cg weather forecast today

छत्तीसगढ़ मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. प्रदेश में जहां लोगों को ठंड से राहत मिली है, लेकिन दूसरी ओर यहां मौसम करवट लेते नजर आ रहा है. उत्तर हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के उत्तरी हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना ​हैं. जिसकी वजह से कई हिस्सों में बारिश का आसार है. मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.

तापमान में आएगी गिरावट

इसके साथ ही तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है. वहीं रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में तीन अलग-अलग सिनोप्टिक सिस्टम सक्रिय हैं, जिनके चलते मौसम में यह उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पहला, पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी वायुमंडल में लगभग पांच से छह किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है, जो बादल बनने और वातावरण में नमी बढ़ाने का कारण बन रहा है.

ये भी पढ़ें- Durg: पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ अभद्र भाषा, जिला कांग्रेस कमेटी ने किया थाने का घेराव

अंबिकापुर छाया घना कोहरा

अंबिकापुर सहित सरगुजा जिले में घना कोहरा छाया है. इससे विजिबिलिटी बहुत कम हुई है. यहां आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. सुबह से पूरा शहर धुंध की चादर में ढका है. इससे जनजीवन प्रभावित है. सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट और इंडिकेटर का सहारा लेना पड़ रहा हैं. हाईवे और अंदरूनी मार्गों पर रफ्तार भी धीमी हुई है.

ज़रूर पढ़ें