CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की सर्दी पर ब्रेक, अगले तीन दिन बढ़ेगा 3 डिग्री तक तापमान, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. इस वजह से ठंड पर ब्रेक लग गया है. वातावरण में गर्माहट बढ़ गई है, जिससे लोगों को भीषण सर्दी से राहत मिली है.
cg weather forecast today

छत्तीसगढ़ का मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके सर्दी से लोगों को राहत रहेगी. भीषण ठंड पर ब्रेक लग गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. पिछले तीन से चार दिनों से ठंड में कमी आई है. राज्य के सभी जिलों में शुक्रवार को तापमान में 2 डिग्री तक वृद्धि दर्ज की गई.

अंबिकापुर सबसे ठंडा शहर रहा

प्रदेश का सबसे ठंडा शहर अंबिकापुर रहा, जहां तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया. वहीं पेंड्रा रोड में 11.8 डिग्री, रायपुर में 14.9 डिग्री, बिलासपुर में 14.7 डिग्री और जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मैदानी इलाके में सबसे ठंडा शहर दुर्ग रहा, तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम शुष्क रहेगा, ठंड पर ब्रेक

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. इस वजह से ठंड पर ब्रेक लग गया है. वातावरण में गर्माहट बढ़ गई है, जिससे लोगों को भीषण सर्दी से राहत मिली है.

ये भी पढ़ें: CG News: चार लेबर कोड लागू होने पर सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी का जताया आभार, कहा- ये ऐतिहासिक निर्णय

रायपुर के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर में शनिवार को आसमान साफ रहने की उम्मीद है. शहर का अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सिय के आसपास रहने के आसार हैं. अगले 3 दिनों में तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है. रायपुर के साथ-साथ मौसम शुष्क रहेगा. जगदलपुर सबसे गर्म और अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है.

ज़रूर पढ़ें