CG Winter Session: शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, मनरेगा-पंचायत, स्कूल शिक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
छत्तीसगढ़ विधानसभा
CG Winter Session: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथे दिन है. आज सदन में मनरेगा, पंचायत, स्कूल शिक्षा, उद्योग और पर्यावरण से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण के दौरान इन विभागों से संबंधित सवालों पर भाजपा-कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों के बीच टकराव देखने को मिल सकता है.
आज मनरेगा-पंचायत, स्कूल शिक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
उद्योग और पर्यावरण से जुड़े विषयों पर भी बहस तेज रहने की उम्मीद है. विपक्ष औद्योगिक निवेश, पर्यावरणीय मंजूरी और स्थानीय रोजगार को लेकर सवाल उठाएगा. वहीं सत्ता पक्ष राज्य में नए उद्योगों के आगमन, निवेश प्रस्तावों और पर्यावरण संतुलन के दावों के साथ जवाब देगा.
सत्र के चौथे दिन शून्यकाल में भी कई स्थानीय और जनहित के मुद्दे उठने की संभावना है. सत्ता और विपक्ष दोनों के तेवर सख्त रहने के संकेत हैं. ऐसे में आज सदन में जोरदार बहस और तकरार देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड और शीतलहर का दौर जारी, अगले 4 दिन तापमान स्थिर, जानें आज के मौसम का हाल
तीसरे दिन सप्लीमेंट्री बजट पेश
वहीं शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में 35,000 करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट पेश किया. वित्तीय वर्ष खत्म होने से ठीक तीन महीने पहले पेश किए गए इस बड़े सप्लीमेंट्री बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई.