CG Winter Session: जल जीवन मिशन के सवालों पर घिरे अरुण साव, धरमलाल कौशिक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, डिप्टी CM ने दिया जवाब
DCM अरुण साव और विधायक धरमलाल कौशिक
CG Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत कालिन सत्र के तीसरे दिन सदन में BJP विधायक धरमलाल कौशिक ने जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाया. वहीं BJP विधायक के सवालों पर मंत्री अरुण साव घिरते नजर आए.
जल जीवन मिशन के सवालों पर घिरे अरुण साव
विधानसभा में विधायक धरमलाल कौशिक ने जल जीवन मिशन को लेकर सवाल उठाते हुए बताया कि 211 कार्य लक्षित हैं, जिनमें से 91 पूर्ण हो चुके हैं जबकि 119 अब भी अपूर्ण हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि इन्हें कब तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने भुगतान प्रक्रिया को लेकर भी जानकारी मांगी.
धरमलाल कौशिक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
धरमलाल कौशिक ने भुगतान में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि- बिना काम पूरा हुए भुगतान किए जाने का आरोप लगाया. इस पर डिप्टी CM अरुण साव ने जवाब दिया कि ठेकेदार द्वारा कार्य किए जाने के बाद इंजीनियर और एसडीओ जांच करते हैं, फिर कार्यालय से राशि जारी की जाती है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त भुगतान का कोई प्रावधान नहीं है और जितना कार्य हुआ है, उतने का ही भुगतान किया गया है, जिसमें फिलहाल 70 प्रतिशत राशि दी जाती है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में 1 जनवरी से बदल जाएगा सरकारी कामकाज का तरीका, फाइलें होंगी गायब, अब ई-आफिस सिस्टम करेगा काम
इस बीच अजय चंद्राकर ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि 70 प्रतिशत भुगतान का यह मुद्दा किसी एक जिले का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का है और मंत्री को बताना चाहिए कि सभी जिलों में कार्य कब तक पूरे कराए जाएंगे.