CGBSE Exam: 8 जुलाई से शुरू होगी छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा, जानें पूरा शेड्यूल

CGBSE Exam: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 8 जुलाई से शुरू हो रही है. देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल-
Haryana Board Exam 2025

फाइल इमेज

CGBSE Exam: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है. प्रदेश में 8 जुलाई से सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इस बार दोनों क्लास की सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा में 75 हजार स्टूडेंट शामिल होंगे. जानें परीक्षा का पूरा शेड्यूल और टाइमिंग-

सुबह 9 बजे से होगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 8 जुलाई से शुरू हो रही हैं. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी. छात्रों को आधा घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए कहा गया है. छात्रों को 9 बजे परीक्षा हॉल में बैठाया जाएगा. सुबह 9:05 बजे उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी और सुबह 9:10 बजे प्रश्न पत्र दिए जाएंगे. परीक्षा सुबह 9:15 बजे शुरू होगी.

12वीं बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम का टाइम टेबल

  • 8 जुलाई 2025- हिंदी
  • 10 जुलाई 2025- अंग्रेजी
  • 11 जुलाई 2025- संस्कृत
  • 12 जुलाई 2025- इतिहास (101), व्यवसाय अध्ययन (302), कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित (410), ड्राईंग एंड पेंटिंग (510), आहार एवं पोषण (फूड एण्ड न्यूट्रीशन) (610)
  • 14 जुलाई 2025- मराठी (031/831), उर्दू (032/832), पंजाबी (033/833), सिंधी (034/834), बंगाली (035/835), गुजराती (036/836), तेलगू (037/837). तमिल (038/838), मलयालम (039/839), कन्नड़ (041/841), उड़िया (042/842)
  • 15 जुलाई 2025- भूगोल (102), भौतिक शास्त्र (201)
  • 16 जुलाई 2025- समाज शास्त्र
  • 17 जुलाई 2025- राजनीति विज्ञान (103), रसायन शास्त्र (202), लेखा शास्त्र (301), फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र (420 ),वस्तु चित्रण एवं आलेखन (520), शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा (फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड) (620)
  • 18 जुलाई 2025- मनोविज्ञान
  • 19 जुलाई 2025- रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट (951), इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (952), आटोमोबाईल सर्विस टेक्निशियन (953), हेल्थ केयर (954),एग्रीकल्चर (955), मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट (956), टेलीकम्यूनिकेशन (957), बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस (BFSI) (958), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (959), इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर (960)
  • 21 जुलाई 2025- गणित (204/804), कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य )(151),भारतीय संगीत (161), चित्रकला (162), नृत्य कला (163), स्टेनो टायपिंग (164), कृषि (कला) (165), गृह विज्ञान (कला) (168), वाणिज्यिक गणित (169/869), औद्योगिक संगठन के मूल तत्व (332)
  • 22 जुलाई 2025- जीव विज्ञान (203/803)अर्थशास्त्र (303), पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी मतस्य एवं कुक्कट पालन (430), भारतीय कला का इतिहास (530), विज्ञान के तत्व (631)

10वीं बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम का टाइम टेबल

  • 9 जुलाई 2025- गणित
  • 11 जुलाई 2025- हिंदी
  • 14 जुलाई 2025- अंग्रेजी
  • 15 जुलाई 2025- व्यावसायिक पाठ्यक्रम- आर्गनॉइज्ड रिटेलिंग (901), इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (902), आटोमोबाईल-सर्विस टेक्नीशियन (903), हेल्थ केयर (904), एग्रीकल्चर (905), मिडिया एण्ड इंटरटेनमेंट (906), टेली कम्यूनिकेशन (907), बैंकिग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस BFSI ब्यूटी एण्ड वेलनेस (909), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (910)
  • 16 जुलाई 2025- विज्ञान
  • 18 जुलाई 2025- सामाजिक विज्ञान
  • 19 जुलाई 2025- संस्कृत (090), मराठी (071), उर्दू (072), पंजाबी (073), सिंधी (074). बंगाली (075). गुजराती (076), तेलगू (077), तमिल (078), मलयालम (079), कन्नड (081), उड़िया (082)
  • 21 जुलाई 2025- केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत, केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राईग एंड पेंटिंग

परीक्षा में जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल-

  • छात्र परीक्षा सेंटर पर 30 मिनट पहले पहुंचे.
  • अपने साथ कैलकुलेटर जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को न लेकर जाएं.

ज़रूर पढ़ें