CGPSC 2024 Interview: 246 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू शुरू, इस दिन आएगा रिजल्ट

CGPSC 2024 Interview: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा CGPSC 2024 के इंटरव्यू शुरू हो गए हैं. जानें रिजल्ट कब आएगा.
cgpsc

file image

CGPSC 2024 Interview: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की राज्य सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू शुरू हो गए हैं. मुख्य परीक्षा पास करने वाले 643 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 10 नवंबर से शुरू हो गया है, जो 20 नवंबर तक चलेगा. अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर यह है कि 20 नवंबर की देर रात ही CGPSC 2024 का अंतिम रिजल्ट (CGPSC Result 2024) घोषित कर दिया जाएगा. सभी इंटरव्यू PSC कार्यालय परिसर में ही आयोजित किए जा रहे हैं.

246 पदों के लिए इंटरव्यू

CGPSC 2024 की मुख्य परीक्षा में कुल 643 उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई हुए थे. इनमें से अंतिम रूप से 246 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, एक्साइज सब इंस्पेक्टर सहित कुल 17 सेवाएं शामिल हैं.

जानें पदों की डिटेल

एक्साइज सब इंस्पेक्टर: 90 पद (सबसे अधिक)
डिप्टी कलेक्टर: 07 पद
डीएसपी: 21 पद
अन्य 14 सेवाओं के शेष पद

CGPSC 2024 मेंस रिजल्ट

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने एक सप्ताह पहले राज्य सेवा परीक्षा 2024 के मेंस परीक्षा परिणाम जारी किए थे. इस परीक्षा का आयोजन 26 से 29 जून 2025 तक किया गया था. राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत 17 सेवाओं में कुल 246 पदों के लिए आयोजित इस भर्ती परीक्षा में 3737 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 643 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) के लिए चयनित किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: केंद्रीय मंत्री के साथ चलने आपस में भिड़ गए महिला नेता और MLA, एकता रैली में हुई जमकर नोंक-झोंक

बता दें कि 17 सर्विसेज में कुल कुल 246 पदों के लिए CGPSC 2024 परीक्षा का आयोजन किया गया था. प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेंस परीक्षा के लिए 3,737 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. अब मेंस परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए 643 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में आरोपी दिनेश को राहत नहीं, हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

ज़रूर पढ़ें