CGPSC Result 2025: केंद्र सरकार की नौकरी छोड़ की PSC की तैयारी, भिलाई के स्वप्निल वर्मा ने हासिल किया दूसरा स्थान, अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर
CGPSC सेकेंडर टॉपर स्वप्निल वर्मा
CGPSC Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परिणाम जारी हो गए हैं. इस बार PSC ने कुल 17 सेवाओं में 246 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें डिप्टी कलेक्टर के 7 और DSP के 21 पद थे. हर बार देखा जाता था किसी खास स्ट्रीम के बच्चों का दबदबा होता था, लेकिन इस बार ये मिथक टूटा है और सभी स्ट्रीम के बच्चे चयनित हुए हैं. वहीं, कई लोगाें ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.
CGPSC 2025 का रिजल्ट जारी
CGPSC 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. पेपर बिल्कुल UPSC के जैसा ही देखने को मिला. सवालों का चयन बिल्कुल यूपीएससी के जैसे थे और जैसे पेपर को चेक किया गया है वो भी यही दर्शाता है कि CGPSC अब UPSC के तर्ज पर आगे बढ़ गया है. इंटरव्यू का स्तर भी कहीं न कहीं UPSC के स्तर का ही रहा, जहां फैक्ट से लेकर कांसेप्ट तक सभी पर फोकस रहा.
स्वप्निल वर्मा ने हासिल किया दूसरा स्थान
CGPSC परीक्षा 2025 में भिलाई के स्वप्निल ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया और अब वो डिप्टी कलेक्टर बनने जा रहे हैं. स्वप्निल केंद्र सरकार की सेवा में चयनित होकर काम कर रहे थे, लेकिन उनके मन में कुछ और चल रहा था. उन्हाेंने केंद्र सरकार की नौकरी से इस्तीफा देकर CGPSC की तैयारी शुरू की. पहले दो प्रयास में उन्हें निराशा हाथ लगी, लेकिन इस बार तीसरे प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की है.
6 साल की मेहनत लाई रंग
इस परीक्षा में अंबिकापुर के रहने वाले पंकज यादव ने 14 वां स्थान हासिल किया है. पंकज लगातार 6 साल से तैयारी कर रहे थे. इससे पहले वह राज्य सरकार के लिए कार्यरत थे और काम करते हुए पढ़ाई की और सफलता हासिल की. पंकज बताते हैं कि उनके पिता ठेला लगाते हैं और उन्होंने खूब मेहनत कर के पंकज को पढ़ाया, जिसका फल आज उन्हें मिला है.
रोहित ने हासिल की 48वीं रैंक
रोहित कुमार वर्मा ने इस परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल की है. उन्हें DSP का पद मिल सकता है.
रोहित ने बताया उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वो इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह हमेशा बैक बेंचर हुआ करते थे और आज जब उन्होंने ये रैंक हासिल की है तो खुशी के साथ आश्चर्य भी है. उन्होंने बताया कि लगातार सालों से मेहनत की है, जिसका आज फल मिला है. निरंतरता ही सफलता का राज है.
सरगुजा के मयंक बनेंगे डिप्टी कलेक्टर
मयंक सिंह मंडावी ने सालों के संघर्ष के बाद रैंक 210 कैटगरी में दूसरा स्थान हासिल किया है. मयंक सरगुजा के रहने वाले हैं और आदिवासी समुदाय से आते हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत से CGPSC 2025 में डिप्टी कलेक्टर का पद प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें: CGPSC 2024: बस्तर से इंजीनियरिंग, तीसरे प्रयास में मिली सफलता, जानें टॉपर देवेश प्रसाद साहू की पूरी कहानी
नालंदा परिसर के 31 अभ्यर्थियों का चयन
इस बार के परिणाम में रायपुर के नालंदा परिसर का दबदबा रहा. परीक्षा के कुल 246 पदों में 31 अभ्यर्थी नालंदा परिसर के रहे, जिनमें 2 डिप्टी कलेक्टर और 2 DSP के पद पर चयनित हुए हैं.
बता दें नालंदा परिसर 2018 में बना था और तब से लेकर अब तक कुल 164 बच्चे यहां से लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ के लिए चयनित हुए हैं. इनमें से 15 डिप्टी कलेक्टर और 5 DSP के पद पर चयनित हुए हैं. विश्व स्तरीय सुविधा मिलने के कारण लगातार यहां से बच्चे चयनित हो रहे हैं, जिसके कारण नालंदा परिसर की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन और बढ़ती जा रही है.