CGPSC Result 2024: पंकज यादव ने सीजीपीएससी परीक्षा में हासिल की 14वीं रैंक, बनेंगे DSP, पिता चलाते हैं ठेला

CGPSC Result 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC 2024 Results) ने 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं अंबिकापुर के रहने वाले पंकज यादव को CGPSC 2024 की परीक्षा 14वीं रैंक हासिल की है. पंकज पिछले 6 सालों से लगातार प्रयास कर रहा था, लेकिन इस बार उन्हें सफलता मिली.
cgpsc result 2024

पंकज यादव

CGPSC Result 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC 2024 Results) ने 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं अंबिकापुर के रहने वाले पंकज यादव को CGPSC 2024 की परीक्षा 14वीं रैंक हासिल की है. पंकज पिछले 6 सालों से लगातार प्रयास कर रहा था, लेकिन इस बार उन्हें सफलता मिली.

पंकज के सीजीपीएससी में सफलता मिलने से परिवार में खुशी की लहर है. उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. इनका कहना है कि माता-पिता का धैर्य व प्रेरणा के कारण ही हम सफल हो पाए हैं.

ठेला चलाते हैं पंकज के पिता

अंबिकापुर के बौरीपारा निवासी पंकज यादव को 6 साल के लंबे संघर्ष के बाद सीजीपीएससी (CGPSC results) में सफलता मिली है. उन्होंने सीजीपीएससी में 14वां रैंक हासिल किया है. उनके पिता रामेश्वर यादव मजदूर हैं. ठेला चलाकर परिवार का जीवन यापन करते हैं. माता रायवति गृहिणी हैं. पंकज दो भाई व दो बहन हैं.

भाई व बहन की शादी हो चुकी है. इनके परिवार ने गरीबी के बीच संघर्ष किया है. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मल्टीपरपज स्कूल से की है. इसके बाद साईं बाबा कॉलेज से बीएससी कंप्यूटर से किया है. एमएससी की पढ़ाई पीजी कॉलेज से पूरी की है.

ये भी पढ़ें- ACB-EOW का बड़ा एक्शन, RI भर्ती परीक्षा में पेपर-लीक कराने वाले 2 अधिकारी गिरफ्तार, मोटी रकम लेकर प्रश्नपत्र देते थे

6 साल के संघर्ष के बाद मिली सफलता

पंकज बिलासपुर में रहकर वर्ष 2019 से पीएससी (CGPSC results) की तैयारी में लगे थे, लेकिन लगातार परीक्षा देने के बाद सफल नहीं हो पा रहे थे. इंटरव्यू में तीन बार छंटने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और वर्ष 2023 में पुन: प्रयास किया और सफलता मिल गई. पंकज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.

ज़रूर पढ़ें