Chandra Grahan 2025: चंद्रग्रहण की अनोखी मान्यता, जिसे गर्भवती महिलाओं को जानना है जरूरी
चंद्रग्रहण में गर्भवती महिलाएं
Chandra Grahan 2025: आज 7 सितंबर 2025 को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह पूर्ण ग्रहण है. जो भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई देगा. ये चंद्र ग्रहण आज रात 8:58 बजे से ग्रहण शुरू होगा और 8 सितंबर को 2:25 बजे समाप्त होगा. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
चंद्र ग्रहण की अनोखी मान्यता
चंद्र ग्रहण को लेकर मान्यता है, कि इस दौरान बरती गई असावधानी गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में भी इन नियमों का गंभीरता से पालन करने की सलाह दी जाती है.
गर्भवती महिलाएं ना करें ये काम
चंद्र ग्रहण को लेकर मान्यता है कि इस दौरान बरती गई असावधानी गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में भी इन नियमों का गंभीरता से पालन करने की सलाह दी जाती है.
इसमें सबसे पहले, उन्हें किसी भी तरह की नुकीली या धारदार वस्तु जैसे सुई, कैंची, चाकू आदि का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से शिशु के अंगों में विकृति आ सकती है. इसके अलावा, चंद्र ग्रहण को नग्न आंखों से देखने से सख्त मना किया गया है.
कब शुरू होगा चंद्रग्रहण
आज साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. यह चंद्रग्रहण भारत समेत एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कई हिस्सों में दिखाई देगा. इसका सूतक काल 9 घंटे पहले से ही शुरू हो गया है. रविवार को लगने वाले इस चंद्रग्रहण की शुरुआत आज रात 8:58 बजे से ग्रहण शुरू होगा और 8 सितंबर सुबह 2:25 बजे समाप्त होगा.