मेडिकल कॉलेज में 50% सीट छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए आरक्षित करने की मांग, चरण दास महंत ने CM साय को लिखा पत्र

CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने CM साय को पत्र लिखा है. उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेज में 50% सीट छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए आरक्षित करने की मांग की है.
mahant_letter

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने CM साय को लिखा पत्र

CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने बड़ी मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को एक पत्र लिखा है, जिसमें सरकार से प्रेदश के सभी मेडिकल कॉलेजों में छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए 50% सीट आरक्षित करने की मांग की गई है. पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज में छत्तीसगढ़ के छात्रों को 25% आरक्षण का लाभ मिल रहा है. 25 प्रतिशत का कोटा पिछले सालों की तुलना में बहुत कम है.

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने लिखा CM साय को पत्र

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने CM साय को पत्र में लिखा- ‘छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिले के लिए छत्तीसगढ़ की छात्रों की 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने हेतु पुनर्विचार एवं प्रक्रिया रोकने हेतु आवाह्न.’

उन्होंने आगे लिखा- ‘वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में छत्तीसगढ़ी छात्रों का कोटा घटकर 25 प्रतिशत रह गया है, जो पिछले वर्षों के मुकाबले बहुत कम है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों से जुनियर डॉक्टर एवं छात्र प्रतिनिधि मंडल मुझसे मिले हैं. उनसे मिले स्मरण पत्र की प्रति मूलतः आपके संज्ञान में प्रेषित कर रहा हूं. आपसे छात्र हित में निर्णय की अपेक्षा एवं विश्वास है. कृपया संबंधित अधिकारियों को त्रुटि सुधारकर छत्तीसगढ़ के मेडिकल कालेजों से पास हुए पी.जी. हेतु प्रतिक्षारत छात्रों का अवसर पूर्ववत रखे जाने का निर्देश करना चाहेंगे.’

ये भी पढ़ें- IndiGo से 9000 करोड़ जुर्माने की मांग, 4 दिनों में रायपुर से 64 फ्लाइट कैंसिल, छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने थमाया नोटिस

बता दें कि नवंबर 2025 में मेडिकल कॉलेजों में सीट आरक्षण के नियम में संशोधन के बाद स्टेट कोटे में बदलाव किया गया था. नए नियम के तहत हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में MBBS करने वाले छात्रों को ही PG एडमिशन का हक मिलेगा. पहले प्रदेश के सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटें सिर्फ उन छात्रों के लिए थीं, जिन छात्रों ने छत्तीसगढ़ में MBBS किया है.

ज़रूर पढ़ें