IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 20 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट
CG IPS Transfer
IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में शनिवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई. जिसमें 41 IAS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया. इसके बाद आज एक बार फिर 20 आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है. इसे लेकर आदेश जारी किया गया है.
सरगुजा-राजनांदगांव के IG बदले
इस प्रशासनिक सर्जरी में दीपक कुमार झा को सरगुजा रेंज का नया आईजी बनाया गया है, वहीं अभिषेक शांडिल्य को राजनांदगांव रेंज की जिम्मेदारी दी गई है.
9 जिलों के बदले गए एसपी
वहीं इसमें 9 जिलों के SP बदले गए है. जिसमें विजय अग्रवाल को दुर्ग, भावना गुप्ता को बलौदाबाजार-भाटापारा, सूरज सिंह को धमतरी, लक्ष्य शर्मा को खैरागढ छुईखदान-गंडई, आंजनेय वार्ष्णेय को सारगंढ-बिलाईगढ, योगेश कुमार पटेल को बालोद, एस०आर०भगत को गौरेला पेंड्रा मरवाही, विजय पाण्डे को जांजगीर-चांपा, राजेश कुमार अग्रवाल को सरगुजा का एसपी बनाया गया है.


कल 41 IAS अफसरों का हुआ था ट्रांसफर
बता दें कि कल सरकार ने 41 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया था. जिसमें कई IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार पर अलग-अलग विभागों का जिम्मा दिया गया है. वहीं कलेक्टर भी बदले गए हैं. इनमें दंतेवाड़ा, गरियाबंद, रायगढ़ और बिलासपुर समेत 11 जिले शामिल थे. जिसमें कुणाल दुदावत को दंतेवाड़ा, मयंक चतुर्वेदी को रायगढ़, संजय कन्नौजे को सारंगढ़ बिलाईगढ़, नूपुर राशि पन्ना को कोंडागांव, कुंदन कुमार को मुंगेली जिले का कलेक्टर बनाया गया है. इसमें कुछ कलेक्टर ऐसे हैं, जिनके काम में लापरवाही और लंबी शिकायतें मिल रहीं थी, जिसके बाद उन्हें हटाया गया है.