CG News: छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई, एक ही दिन में 3 अधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए

एंटी करप्शन ब्यूरो ने राज्य में एक ही दिन में 3 अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा. जांजगीर चांपा में अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार को एक लाख 80 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया है.
All three accused caught taking bribe have been arrested.

घूस लेते पकड़े गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

CG News: छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ ACB ने एक ही दिन में 3 अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. जांजगीर चांपा, जगदलपुर और मनेंद्रगढ़ से एंटी करप्शन ने तीन आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.

चांपा में एक लाख 80 हजार रिश्वत लेते पकड़े

ममबताया जा रहा है कि जमीन मुआवजे में आरोपियों ने रिश्वत मांगी थी. वहीं जगदलपुर में बाबू हेम कुमार पानीग्रही 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए. हेम कुमार सांप काटने से मौत के मामले में मिलने वाली आर्थिक मदद के लिए रिश्वत मांग रहा था. इसके अलावा मनेंद्रगढ़ में सब इंजीनियर सीपी बांजरे 21 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गए. आरोपी बिल पास करन के नाम पर घूस ले रहा था. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इंजीनियर के घर भी पहुंची टीम

वहीं रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद एंटी करप्शन टीम इंजीनियर के घर भी पहुंची. टीम ने घर पहुंचकर भी जांच की. एसीबी की टीम ने घर से कैश और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आगे कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: CG Vyapam Exam: इस कलर के कपड़े पहनकर एग्जाम सेंटर गए तो नहीं मिलेगी एंट्री, व्यापम ने जारी किए निर्देश

ज़रूर पढ़ें