23 फरवरी से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, अधिसूचना जारी

Chhattisgarh Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. यह बजट सत्र 23 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 15 बैठकें होंगी.
Chhattisgarh Legislative Assembly Building

छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन

Chhattisgarh Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र (Chhattisgarh Assembly Budget Session) को लेकर विधानसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक, यह बजट सत्र 23 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 15 बैठकें होंगी.

राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सदन की शुरुआत

बता दें कि सत्र के पहले दिन, यानी 23 फरवरी को राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण होगा. राज्यपाल के संबोधन के साथ ही सदन की कार्यवाही की विधिवत शुरुआत होगी, जिसमें सरकार की आगामी योजनाओं और उपलब्धियों का खाका पेश किया जाएगा.

किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

  • बजट सत्र होने के नाते इस दौरान राज्य सरकार के वित्तीय लेखा-जोखा पर विस्तार से चर्चा होगी.
  • इसके अलावा जनहित से जुड़े मुद्दों, नए विधेयकों और अनुपूरक बजट को लेकर भी सदन में तीखी बहस होने की संभावना है.
  • सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही इस महत्वपूर्ण सत्र के लिए अपनी-अपनी रणनीतियां तैयार करने में जुट गए हैं.

राज्यपाल की मंजूरी के बाद तय हुआ कार्यक्रम

बजट सत्र आहूत करने को लेकर राज्य सरकार ने राज्यपाल रमेन डेका से आग्रह किया था. विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के माध्यम से प्रस्ताव राजभवन भेजा गया था. राज्यपाल के खैरागढ़ प्रवास से लौटने के बाद अधिसूचना जारी होने की संभावना जताई जा रही थी, जिसे अब औपचारिक रूप दे दिया गया है.

ये भी पढ़ें- CG News: कांकेर के अमाबेड़ा बांध मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 32 यात्री हुए घायल

ओपी चौधरी ने रमन सिंह से की थी मुलाकात

राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच बजट सत्र के अलावा आर्थिक एवं जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. इस मुलाकात को लेकर डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है.

ज़रूर पढ़ें