Chhattisgarh Bandh: छत्तीसगढ़ बंद का प्रदेशभर में असर, रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़, कांकेर में सर्व समाज ने निकाली रैली
Chhattisgarh Bandh: छत्तीसगढ़ के सर्व समाज ने आज धर्मांतरण के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. वहीं बंद का असर भी दिखने लगा है. रायपुर, कांकेर, दुर्ग, रायगढ़, खैरागढ़, जगदलपुर में सुबह से स्कूल, दुकानें और कई व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद हैं.
Chhattisgarh Bandh Live
Chhattisgarh Bandh: कांकेर के अमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्म परिवर्तन के विरोध में सर्व समाज ने आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है. सर्व समाज के बंद का व्यापक असर दिख रहा है. राजधानी रायपुर समेत सभी बड़े शहरों में व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद हैं. छत्तीसगढ़ बंद को चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने भी अपना समर्थन दिया है.
इन शहरों में दिखा बंद का असर
जगदलपुर, अंबिकापुर, दुर्ग और बिलासपुर में आज दुकान नहीं खुलीं. बाजार, दुकानें और सभी प्राइवेट संस्थान बंद हैं, जबकि अस्पताल, मेडिकल स्टोर और इमरजेंसी सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है. जांजगीर-चांपा में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बंद के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और आम जनजीवन प्रभावित है. सर्व समाज ने शहर में रैली निकालकर धर्मांतरण के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया है.