‘सरकार में बैठे लोग खुद को चौकीदार बताते थे, वो इसका नहीं लगा पा रही’ पहलगाम हमले पर बोले भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ( पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़ )
CG News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में सियासत हो रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग खुद को चौकीदार बताते थे, वो इस घटना का पता नहीं लगा पा रही है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के सुशासन तिहार पर भी तंज कसा है.
सरकार में बैठे लोग खुद को चौकीदार बताते थे – भूपेश बघेल
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि अभी सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का है. सरकार में बैठे लोग खुद को चौकीदार बताते थे, लेकिन पहलगाम में 26 लोगों की मौत सुरक्षा नहीं देने की वजह से हुई. सरकार अबतक पता नहीं लगा पाई कि किसने घटना को अंजाम दिया. फिर भी पूरा विपक्ष केंद्र के साथ खड़ा है. जम्मू-कश्मीर में एक दिन का विशेष सत्र बुलाकर घटना की निंदा की. जब राज्य में हो सकता है तो देश में लोकसभा और राज्यसभा का विशेष सत्र क्यों नहीं हो सकता? हमारे राष्ट्रीय नेताओं ने पत्र भी लिखा है विशेष सत्र के लिए. आपस की लड़ाई का लाभ आतंकवादी ले रहे हैं. जिसके शह पर आतंकी घटना हो रही है, उसके खिलाफ कारगर कदम उठाने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में प्रस्ताव पास होना चाहिए.
सुशासन तिहार को लेकर कसा तंज
पूर्व CM भूपेश बघेल ने सुशासन तिहार और प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार पर तंज कसा, उन्होंने कहा कि सरकार सुशासन तिहार मना रही है. जबकि बिजली कटौती है, पानी की किल्लत से हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गया है. गांवों में पानी टैंकर चल रहे हैं. भयंकर पेयजल संकट है प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में. लोग कई जगह दूषित पानी पीने को मजबूर है. प्रधानमंत्री आवास कर्ज लेकर लोगों को बनाने पड़ रहे हैं. कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है.