CG News: ‘संगीता सिन्हा की अक्ल में ओले पड़ गए हैं’, कांग्रेस विधायक के CM पद ऑफर करने पर अजय चंद्राकर का पलटवार
कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा के सीएम बनाने के ऑफर पर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर का पलटवार
CG News: छत्तीसगढ़ में एक तरफ विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ सूबे में नेताओं की बयानबाजी ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है. कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा के मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर देने पर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है. अजय चंद्राकर ने कहा कि संगीता सिन्हा के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है.
‘अक्ल में ओले पड़ गए, बहकी-बहकी बातें कर रहीं’
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा पर जमकर निशाना साधा. अजय चंद्राकर ने संगीता सिन्हा पर पलटवार करते हुए कहा, ‘संगीता सिन्हा के अक्ल में ओले पड़ गए हैं. शायद वह ठंड में मैनपाट या चिल्फी घाटी घूमने गई होंगी. उनकी अक्ल में ओले पड़ गए हैं, इसलिए बहकी-बहकी बातें कर रही हैं.’
संगीता सिन्हा ने क्या कहा था?
कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने अजय चंद्राकर को मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया था. संगीता सिन्हा ने कहा था, ’15 विधायक साथ लेकर आइए आपको मुख्यमंत्री बना देंगे. पहले दिन कांग्रेस के विधायकों की अनुपस्थिति में अजय चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई. अजय चंद्राकर इस सरकार से दुखी हैं. बीजेपी में उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. अजय चंद्राकर को ऑफर दिया है. कांग्रेस में आएंगे तो उनका स्वागत है. 15 विधायक लेकर आइए और कांग्रेस की सरकार बनाइए.’
ये भी भी पढे़ं: CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ी ‘प्रशासनिक सर्जरी’, 11 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानिए किन जिलों के कलेक्टर बदले गए