रायपुर में धर्मांतरण पर बवाल, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना गृह का किया घेराव, मौके पर पहुंची पुलिस

राजधानी रायपुर में धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल हुआ है. रविवार की सुबह सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेड़ा में हिंदू संगठनों ने एक मकान का घेराव कर दिया. हिंदू संगठन ने आरोप लगाया कि यहां प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था.
CG News

रायपुर में धर्मांतरण पर बवाल

CG News: राजधानी रायपुर में रविवार सुबह सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेड़ा में धर्मांतरण के आरोप को लेकर हंगामा हुआ. हिंदू संगठनों ने एक मकान का घेराव कर मसीही समाज के लोगों पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया.

रायपुर में धर्मांतरण पर बवाल

हिंदू संगठन का आरोप है कि इष्ट देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. घटना की सूचना पर 3 थानों की फोर्स मौके पर भेजी गई. साथ ही साथ स्थितियों ने भी धर्मान्तरण का जमकर विरोध किया और हिन्दू संगठन के साथ मिलकर थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई.

जाने पूरा मामला

बता दें कि रविवार की सुबह कुकुर बेड़ा में मोहल्लेवासियों ने हिंदू संगठनों को बुलाया. उनका कहना था कि, मोहल्ले के एक मकान में पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है. हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे. मकान में 30 से 35 लोग मौजूद थे. इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. सरस्वती नगर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके से 3 संदेहियों को हिरासत में लिया, लेकिन थाने लाने पर भीड़ ने उन्हें पीट दिया.

ये भी पढ़े- ये है छत्तीसगढ़ की सबसे महंगी भाजी, स्वाद में लाजवाब, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

पुलिस ने युवकों को बचाया और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कही. वहीं हिंदू संगठन का कहना है कि युवक भागने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए मोहल्लेवासियों ने उन्हें पीट दिया.

ज़रूर पढ़ें