Chhattisgarh CM Japan Visit: आज से 10 दिनों के विदेश दौरे पर जाएंगे CM विष्णु देव साय, दिल्ली के लिए हुए रवाना

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से विदेश दौरे पर जा रहे हैं. जहां वे 10 दिनों के लिए जापान और दक्षिण कोरिया के प्रवास पर रहेंगे. वहीं अभी वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए है.
CM Vishnu Deo Sai Japan Visit

CM विष्णु देव साय

CM Sai Videsh Daura: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से विदेश दौरे पर जा रहे हैं. जहां वे 10 दिनों के लिए जापान और दक्षिण कोरिया के प्रवास पर रहेंगे. वहीं अभी वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए है. सीएम बनने के बाद वे पहली बार विदेश दौरे पर जा रहे हैं. उनका विदेश दौरा काफी मायनों में अहम माना जा रहा है. 

आज से विदेश दौरे पर जाएंगे CM विष्णु देव साय

आज CM विष्णुदेव साय सुबह रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जहां वे दिल्ली में BJP के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम साय दिल्ली से जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे.

10 दिनों का होगा दौरा

तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम विष्णु देव साय 21 अगस्त से 31 अगस्त तक विदेश दौरे पर रहेंगे.  वे जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे. इन दोनों ही जगहों में वे उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि वे छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए इन्हें आमंत्रित कर सकते हैं. छत्तसीगढ़ में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ की सरकार इस पर प्रयास कर रही है.  

ज़रूर पढ़ें