CM विष्णुदेव साय का पंडरिया दौरा रद्द, कार्यक्रम में वर्चुअली होंगे शामिल, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

CG News: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय का पंडरिया दौरा रद्द हो गया है. तेज बारिश के चलते उनका दौरा रद्द किया गया है. सीएम साय अब वर्चुअली महतारी अलंकरण सम्मान समारोह में शामिल होंगे.
Chhattisgarh news

CM विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय का पंडरिया दौरा रद्द हो गया है. तेज बारिश के चलते उनका दौरा रद्द किया गया है. सीएम साय अब वर्चुअली महतारी अलंकरण सम्मान समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और क्षेत्रवासियों को 72 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक की सौगात देंगे. वहीं 61 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही कॉलेज छात्राओं के लिए 5 नि:शुल्क बसों के संचालन की शुरुआत करेंगे.

छात्राओं के लिए मुफ्त बस सेवा का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में छात्राओं के लिए पांच मुफ्त बस सेवाओं का शुभारंभ करेंगे. विधायक भावना बोहरा ने बताया कि बस सेवा का लाभ लेने के लिए पंजीयन शुरू हो चुका है. छात्राएं नजदीकी जनसेवा केंद्र या विधायक कार्यालय से पंजीयन फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं. फॉर्म जमा करने के बाद उन्हें पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें