कस्टम मिलिंग घोटाला मामला, EOW ने पेश किया चालान, अनवर ढेबर के सहयोगी दीपेन चावड़ा पर 20 करोड़ की वसूली का आरोप
आरोपी दीपेन चावड़ा
CG Custom Milling Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (Economic Offences ) ने मंगलवार (9 दिसंबर) को विशेष न्यायालय में चालान पेश किया. इस मामले में अनवर ढेबर के सहयोगी दीपेन चावड़ा को आरोपी बनाया गया है. चावड़ा पर लोकसेवकों से 20 करोड़ रुपये वसूली का आरोप है.
क्या है पूरा मामला?
कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ED ने मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी सहित 5 पर FIR दर्ज कराई थी. आरोप है कि 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध वसूली की गई. इसमें अफसरों से लेकर मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी तक शामिल हैं. वहीं अलग-अलग राइस मिलर्स के द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम और FCI में कस्टम मिलिंग का चावल जमा किया जाता है.
इस प्रकिया में भ्रष्टाचार कर प्रति क्विंटल के हिसाब से अवैध राशि की वसूली की गई. जांच में पता चला है कि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर लेवी वसूलते और अफसरों को जानकारी देते थे. जिनसे रुपये नहीं मिलते उनका भुगतान रोक दिया जाता था. इसे घोटाले से संबंधित अन्य प्रकरणों को भी शामिल कर लिया जाए तो बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला 2000 करोड़ रुपये का है.
ये भी पढ़ें: CG News: मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को डॉक्टर बताकर महिला कॉन्स्टेबल से की दोस्ती, फिर ब्लैकमेल कर 4 लाख ठगे
दीपेन समेत कई आरोपी शामिल
दीपेन चावड़ा, अनवर ढेबर का सहयोगी है. ईओडब्ल्यू ने इस मामले में तीसरा चालान पेश किया. इससे पहले पेश किए गए चालान में मनोज सोनी, रोशन चंद्राकर, अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा के खिलाफ चालान पेश किए जा चुके हैं.