कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 महिला नक्सली ढेर

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे है. इसी बीच कांकेर जिले के छोटे बेठिया इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हो गई है.
kanker News

नक्सली का शव लाते जवान

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे है. इसी बीच कांकेर जिले के छोटे बेठिया इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हो गई. जिनका शव बरामद कर लिया गया है.

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर

दरअसल छोटेबेठिया कोटरी नदी पार के ग्राम आमाटोला व कलपर के मध्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियो की मौजूदगी की सूचना पर DRG एवं बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. जहां पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ मे 1 महिला नक्सली ढेर हो गई. जिसका शव बरामद कर लिया गया है. वहीं मुठभेड़ अभी रुक-रुक कर जारी है.

ये भी पढ़ें- हवाई अड्डों के आसपास से हटाए जाएँगे ऊंचे पेड़, ऊंची इमारतों पर भी होगी कार्रवाई, उड्डयन मंत्रालय ने तैयार किया ड्राफ्ट

इसके पहले सुकमा में हुई थी मुठभेड़

इसके दो दिन पहले छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर सुकमा लगे एएसआर जिले के देविपटनम के कोंडामोडालु गांव के मारेडमिली के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नक्सली चलपति की पत्नी अरुणा समेत तीन बड़े नक्सली ढेर हो गए थे. अल्लुरी सीताराम जिले के SP ने की मुठभेड़ की पुष्टि की थी.

ये भी पढ़ें- भारी बारिश के लिए रहें तैयार! दिल्ली, MP और छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, पढ़ें आज का मौसम समाचार

चलपती की पत्नी समेत 3 बड़े नक्सली ढेर

यह मुठभेड़ बुधवार तड़के किंटुकुरु गांव (मारेडुमिल्लि और रामपचोड़ावरम क्षेत्र के बीच), अल्लूरी सीताराम राजू जिले में हुई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में 16 माओवादियों के एक समूह को देखा और लगभग 25 मिनट तक फायरिंग चली. इसके बाद मौके पर तीन शव मिले, इनकी पहचान नक्सली चलपति की पत्नी रावी वेंकट चैतन्य उर्फ अरुणा (SZCM, AOBSZC), अंजू (ACM / AOBSZC) और जोनल कमेटी के सदस्य गजराला रवि उर्फ उदय के रूप में थी.

ज़रूर पढ़ें