CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर, अंबिकापुर में पारा 5.8 डिग्री पहुंचा, सरगुजा संभाग में कोहरे का अलर्ट

CG Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले तीन दिन शीतलहर चल सकती है. IMD के अनुसार सरगुजा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा बिलासपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है.
cg_weather_update

छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी ठंड

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाएं लोगों को अलाव तापने पर मजबूर कर रही हैं. ठंड का सबसे ज्यादा प्रकोप सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही कहीं-कहीं कोहरे का असर देखने को मिल रहा है.

अंबिकापुर में पारा 5.8 डिग्री पहुंचा

छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा शहर अंबिकापुर रहा, यहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य शहरों की बात करें तो रायपुर में 8.3, बिलासपुर में 10.7, पेंड्रा रोड में 7 डिग्री, जगदलपुर में 9.5, दुर्ग में 9 डिग्री और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं जगदलपुर में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

मौसम विभाग ने जारी की कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले तीन दिन शीतलहर चल सकती है. IMD के अनुसार सरगुजा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा बिलासपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, प्रदेश में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके बाद आने वाले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की हल्की वृद्धि होने की संभावना है. राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: CG News: नवा रायपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स हब के लिए बड़ी मंजूरी, केंद्र सरकार ने स्‍वीकृत की 22.50 करोड़ की पहली किस्त

शीतलहर के दौरान घर में रहने की सलाह

  1. यथासंभव घर के अंदर रहें, ठंडी हवा से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें .
  2. सूखा रहें, यदि गीले हो जाएं तो शरीर की गर्मी बचाने के लिए शीघ्रता से कपड़े बदलें.
  3. निरंगुल दस्ताने को चुने. निरंगुल दस्ताने ठंड में ज्यादा गरम और ज्यादा अच्छा रक्षा कवच होता है.
  4. मौसम की ताजा खबर के लिए रेडियो सुने, टीवी देखें और समाचार पत्र पढ़ें.
    नियमित रूप से गरम पेय सेवन करें. बुजुर्ग और बच्चों का ठीक से देखभाल करें.
  5. ठंड में पाइप जम जाता है, इसलिए पेय जल का पर्याप्त संग्रहण करके रखें.

ज़रूर पढ़ें